द फॉलोअप डेस्कः
धनबाद सीओ ऑफिस में मुख्यमंत्री मंईयां सम्मान योजना के लाभ के लिए शनिवार को महिलाओं के बीच झड़प हो गई। पहले काम करवाने को लेकर दो महिलाएं आपस में उलझ गईं। एक महिला ने दूसरी महिला की चप्पल से पिटाई कर दी। इस दौरान, पुलिसकर्मी और लोगों ने बीच-बचाव कर मामला शांत कराया। इन घटनाओं से स्पष्ट है कि योजना के क्रियान्वयन में देरी और प्रक्रियागत समस्याओं के कारण महिलाओं में असंतोष बढ़ रहा है। दरअसल, आवेदन करने के बाद भी कई महिलाओं को योजना की राशि नहीं मिल रही है। इसलिए वो आवेदन में की गई त्रुटि को सुधारने के लिए सीओ ऑफिस पहुंच रही हैं।