logo

उदय खवाडे और बीजेपी नेत्री आशा सोनी ने थामा JDU का दामन, ये बताई वजह 

jdu14.jpeg

रांची 

गोड्डा लोकसभा चुनाव में तीसरे स्थान पर रहे निर्दलीय प्रत्याशी उदय शंकर खवाडे ने अपने सैकड़ों समर्थकों संग आज JDU का दामन थाम लिया। उनके साथ बीजेपी नेत्री आशा सोनी ने भी JDU की सदस्यता ग्रहण की। प्रदेश अध्यक्ष सह सांसद खीरू महतो ने दोनों को पार्टी की सदस्यता ग्रहण कराई। अपने संबोधन में खवाडे ने कहा कि पिछला चुनाव उन्होंने समाजवाद की विचारधारा को लेकर लड़ा। लेकिन जिस तरह से केंद्र में सरकार बनाने में बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार की अहम भूमिका रही उससे वे काफ़ी प्रभावित हुए हैं। 

खवाडे ने प्रेस को संबोधित करते हुए कहा कि आज देश को नीतीश कुमार जैसे नेताओं की ज़रूरत है। वहीं खीरू महतो के संघर्ष को याद किया और कहा कि उनके नेतृत्व में इस बार जेडीयू झारखंड चुनाव में काफ़ी अच्छा काम करेगी। वहीं बीजेपी नेत्री आशा सोनी ने भी अपने समर्थकों संग जदयू की सदस्यता ली। ये जानकारी प्रदेश प्रवक्ता सागर कुमार ने आज प्रेस को दी है। 


 

Tags - JDUUday KhavadeAsha Soni Jharkhand News