logo

2024 विधानसभा चुनाव में बागी हुए उमाशंकर अकेला ने फिर थामा कांग्रेस का दामन, प्रभारी ने गर्मजोशी से किया स्वागत

umaaaa.jpg

द फॉलोअप डेस्कः
बरही के पूर्व विधायक उमाशंकर अकेला ने एक बार फिर कांग्रेस का दामन थाम लिया है। कांग्रेस के प्रदेश प्रभारी गुलाम अहमद मीर और प्रदेश अध्यक्ष केशव महतो कमलेश ने उन्हें पार्टी में शामिल कराते हुए माला पहनाकर स्वागत किया। इस अवसर पर उमाशंकर अकेला ने कहा कि अगर कोई व्यक्ति दिनभर भटकने के बाद शाम को अपने घर वापस आ जाता है, तो उसे भूला नहीं कहा जा सकता। दरअसल झारखंड सरकार के स्वास्थ्य मंत्री डॉ इरफान अंसारी के पैतृक गांव नन्हीडीह में कांग्रेस कार्यकर्ता मिलन समारोह का आयोजन किया गया था। इस समारोह में गुलाम अहमद मीर और केशव महतो कमलेश मुख्य अतिथि के रूप में उपस्थित थे। 


2024 के विधानसभा चुनाव में कांग्रेस पार्टी ने अपने मौजूदा विधायक उमाशंकर अकेला का टिकट काट दिया था और इसके बजाय अरुण साहू को बरही से टिकट दिया था। इसके बाद उमाशंकर अकेला ने समाजवादी पार्टी के टिकट पर चुनाव लड़ा था। अब खबर आ रही है कि उमाशंकर अकेला को फिर से कांग्रेस में शामिल कराया गया है, जिसमें झारखंड सरकार के स्वास्थ्य मंत्री डॉ इरफान अंसारी ने महत्वपूर्ण भूमिका निभाई है। झारखंड प्रभारी गुलाम अहमद मीर ने इरफान अंसारी की बातों को गंभीरता से लिया और मामले को समझने के बाद उन्हें फिर से कांग्रेस में शामिल कराया।