logo

बेकाबू ट्रेलर ने 2 बाइक को मारी पीछे से टक्कर, 3 लोगों की मौत; 2 गंभीर रुप से घायल

accident39.jpg

द फॉलोअप डेस्क
झारखंड के तमाड़ थाना क्षेत्र के रांची-टाटा मार्ग पर पोड़ाडीह गांव के पास एक ट्रेलर ने 2 बाइक को पीछे से टक्कर मार दी। इस हादसे के दौरान एक बाइक पर 3 लोग सवार थे, जो धक्का लगने के कारण सड़क पर गिर गए। तीनों गिरने के बाद ट्रेलर के चपेट में आ गये, जिससे घटनास्थल पर ही उन तीनों की दर्दनाक मौत हो गयी। वहीं, घटना के समय दूसरे बाइक में 2 लोग सवार थे, जो हादसे में गंभीर रुप से घायल हो गये। दोनों घायलों को इलाज के लिये तमाड़ अस्पताल ले जाया गया। घटना के बाद पुलिस ने तीनों शवों को अपने कब्जे में लिया और थाना लेकर चली गयी। मिली जानकारी के अनुसार, मरने वालों के बाइक का नंबर JH05DV 5481 है। ये सभी जमशेदपुर की तरफ से आ रहे थे। बताया जा रहा है कि दिउड़ी मंदिर में दोनों बाइक में सवार लोगों ने पूजा की थी। इसके बाद फॉल घूमने जा रहे थे। फिलहाल, मृतकों की पहचान नहीं हो पायी है। पुलिस गाड़ी नंबर और अन्य दस्तावेज के आधार पर परिजनों तक सूचना पहुंचाने का प्रयास कर रही है।

Tags - Uncontrollable trailer Hits 2 bikes 3 Died 2 seriously injured Crime News Jharkhand News