द फॉलोअप डेस्क
झारखंड के गढ़वा जिला के सदर अनुमंडल पदाधिकारी (SDM) संजय कुमार ने एक अनोखी पहल की है। SDM संजय कुमार ने ‘कॉफी विद एसडीएम’ साप्ताहिक कार्यक्रम प्रारंभ करने की योजना बनायी है। इसके माध्यम से वे प्रशासनिक निर्णय में सामाजिक सहभागिता बढ़ाने की कोशिश करेंगे। इस योजना के अंतर्गत वे हर सप्ताह किसी समूह के सदस्यों को अपने यहां कॉफी पर आमंत्रित करेंगे। इस दौरान पदाधिकारी उस समूह से जुड़ी समस्याओं और शिकायतों की जानकारी लेंगे। इसके साथ ही प्रशासनिक व्यवस्थाओं को बेहतर बनाने के लिए भी उनसे सुझाव मांगेंगे। इस अनोखी योजना की शुरूआत बुधवार से ही होने वाली है। जिसका समय सुबह 11 बजे से 12 बजे होगा। वहीं, ‘कॉफी विद एसडीएम’ कार्यक्रम में पेंशनर समाज के लोग भी आमंत्रित किए जाएंगे।क्या है इस अनोखी पहल को शुरू करने का कारण
बता दें कि गढ़वा के सदर अनुमंडल पदाधिकारी अपने शहर और जिले को हर तरह से बेहतर बनाना चाहते हैं। इसके लिए वो चाहते हैं कि नागरिकों को अहसास कराना जरूरी है कि यह गांव, शहर, जिला उनका अपना है। उन्हें लगना चाहिए कि प्रशासनिक निर्णयों में उनकी भी भागीदारी है। ऐसे में हर कोई खुद से गांव, शहर और जिले को बेहतर बनाने की शुरुआत करने आगे आएगा। उन्होंने बताया कि लोग अभी भी उनके पास आते हैं। लेकिन अक्सर अपनी बातों को कहते हुए हिचकिचाते हैं और झिझक के कारण पूरी बात भी नहीं कह पाते हैं। इसी झिझक को दूर करने और नागरिकों से अनौपचारिक मुलाकात के लिए उन्होंने कॉफी विद एसडीएम शुरू करने की योजना बनाई है।अलग-अलग समूहों को किया जाएगा आमंत्रित
इसकी जानकारी देते हुए SDM संजय कुमार ने बताया कि कॉफी विद एसडीएम साप्ताहिक कार्यक्रम होगा, जिसमें हर सप्ताह अलग-अलग समूहों जैसे कभी पेंशनर समाज, व्यवसायी समाज, छात्र समाज, किसान समाज, असंगठित क्षेत्र के मजदूर और कभी पंचायत प्रतिनिधियों समेत अन्य समूहों को कार्यक्रम में आमंत्रित किया जाएगा।