देवघर
देवघर के पुनासी इलाके से एक बड़ा हादसा सामने आया है। पुनासी जलाशय के स्पीलवे का स्लैब अचानक गिर गया, जिससे सात लोग घायल हो गए। इनमें से चार की हालत गंभीर है और उन्हें बेहतर इलाज के लिए सदर अस्पताल में भर्ती कराया गया है। हादसे की वजह फिलहाल स्पष्ट नहीं है, लेकिन स्थानीय लोगों का कहना है कि स्पीलवे पुल का निर्माण कमजोर था और इसी वजह से स्लैब गिरा। स्थानीय लोगों ने यह भी आरोप लगाया कि हादसे के बाद न तो इंजीनियर मौके पर पहुंचे और न ही एंबुलेंस। आनन-फानन में जसीडीह थाने को सूचना दी गई, जिसके बाद पुलिस मौके पर पहुंची और अपनी गाड़ी से घायलों को अस्पताल पहुंचाया। घटना शाम करीब 6:00 बजे की बताई जा रही है।
डिटेल मिलने पर खबर अपडेट की जायेगी....