logo

गिरिडीह में स्कूली बच्चों से भरी वाहन हुई दुर्घटनाग्रस्त; एक दर्जन छात्र घायल

giridhih.jpg

द फॉलोअप डेस्क
गिरिडीह के जमुआ से आज सुबह एक दुखद तस्वीर सामने आई। यहां एक स्कूली बच्चों से भरी टाटा मैजिक वाहन दुर्घटनाग्रस्त हो गई है।  इस घटना में करीब एक दर्जन बच्चों को चोट लगी है। इनमें कुछ बच्चों को गंभीर चोटें आई है जिनका इलाज धनबाद में चल रहा है। वहीं जिन्हें छोटी-मोटी चोट थी उन्हें प्राथमिक इलाज के बाद घर भेज दिया गया है। इस घटना के बाद इलाके में हड़कंप मच गया। 


कैसे हुई दुर्घटना ?
जानकारी के अनुसार जमुआ में संचालित इंपीरियल स्कूल ऑफ लर्निंग के बच्चे एक टाटा मैजिक वैन नंबर जेएच 20 बी 9871 में स्कूल से छुट्टी के बाद सवार होकर अपने-अपने घर जा रहे थे। इसी दौरान जमुआ-कोडरमा मुख्य मार्ग के पेटहंडी तालाब के पास विपरीत दिशा से आ रही एक मछली लदी वाहन से स्कूली बच्चों की वाहन की टक्कर हो गई। इसमें दोनों वाहनों के परखच्चे उड़ गए। टक्कर इतनी जबरदस्त थी कि स्कूली बच्चों से भरी वाहन बीच सड़क पर पलट गयी और सभी बच्चे इधर-उधर गिरकर गंभीर रूप से घायल हो गए।


 

Tags - JharkhandJharkhand newsGiridihGiridih newsaccident news