logo

गढ़वा में नवनिर्वाचित JMM विधायक के काफिले की गाड़ियां आपस में टकराईं, 3 बुरी तरह से क्षतिग्रस्त

QYबk.jpg

द फॉलोअप डेस्क
झारखंड के गढ़वा जिले में JMM के नवनिर्वाचित विधायक अनंत प्रताप देव के काफिले में शामिल गाड़ियां आपस में टकरा गईं। इस घटना में 3 गाड़ियां बुरी तरह से क्षतिग्रस्त हो गईं। यह हादसा भवनाथपुर-श्रीबंशीधरनगर मुख्य पथ पर वन डिपो के पास हुआ। वहीं, दुर्घटना के समय गाड़ी पर सवार लोग बाल-बाल बच गए। 

मां भगवती का आशीर्वाद लेने जा रहे थे विधायक
मिली जानकारी के अनुसार, दुर्घटना के वक्त गढ़वा जिले के भवनाथपुर विधानसभा क्षेत्र से नवनिर्वाचित विधायक अनंतप्रताप देव बाबा वंशीधर मंदिर और केतार मां भगवती का आशीर्वाद लेने जा रहे थे। इसी दौरान केतार जाने के क्रम में विधायक के काफिले की गाड़ियां आपस में टकरा गईं। हालांकि, इससे बड़ा हादसा हो सकता था, जो टल गया। विधायक ने जाना समर्थकों का हाल
वहीं, घटना के बाद मौके पर नवनिर्वाचित विधायक ने गाड़ी में सवार समर्थकों का हाल चाल जाना। साथ ही घटना में चोटिल लोगों को अस्पताल भेजा। बता दें कि विधायक के काफिले में डेढ़ दर्जन गाड़ियां एक साथ चल रही थीं। यह काफिला तेज गति से केतार जाने के लिए गुजर रहा था। तभी अचानक एक गाड़ी का संतुलन बिगड़ा, इससे पीछे से आ रही अन्य गाड़ियां भी आपस में टकरा गईं और हादसा हो गया। 

अचानक ब्रेक लगाने के कारण हुआ हादसा
प्रत्यक्षदर्शियों के मुताबिक सभी गाड़ियां तेज गति से मंदिर की ओर जा रही थी। तभी आगे चल रही गाड़ी के ड्राइवर ने अचानक ब्रेक लगाया, इस वजह से दुर्घटना हुई। हालांकि, इस बात की गनीमत रही कि हादसे में किसी को भी गंभीर चोटें नहीं आई। लेकिन गाड़ियों का नुकसान हुआ है। वहीं, घटना की जानकारी मिलते ही स्थानीय पुलिस और प्रशासन मौके पर पहुंची और स्थिति को नियंत्रण में किया। इस दौरान विधायक अनंत प्रताप देव और उनके काफिले के अन्य सदस्यों को सुरक्षित बाहर निकाल लिया गया। इस घटना के कारण सड़क पर कुछ देर के लिए यातायात व्यवस्था बाधित रही, जो बाद में सामान्य कर दी गई।

Tags - Garhwa JMM MLA Convoy Accident News Garhwa Latest News Jharkhand News