logo

लड़की के अपहरण के बाद 2 पक्षों में हिंसक विवाद, पुलिस पर भी पथराव 

STONE_PELTING.jpg

द फॉलोअप डेस्क 
सरायकेला जिले के नीमडीह प्रखंड के झिमरी गांव में शुक्रवार को 2 पक्षों के बीच विवाद ने हिंसक रूप ले लिया। मामला उस समय बिगड़ा जब गांव के मोहम्मद शकील के बेटे मोहम्मद तस्लीम पर एक लड़की के अपहरण का आरोप लगा। आरोप से गुस्साए परिजनों और ग्रामीणों ने झिमरी हाट बाजार में आरोपी से जुड़े कई दुकानों में तोड़फोड़ कर दी और उनमें आग लगा दी। 

सूचना मिलते ही जिला उपायुक्त रविशंकर शुक्ला और पुलिस अधीक्षक मुकेश लुनायत भारी पुलिस बल के साथ मौके पर पहुंचे। हालात संभालने की कोशिश में उग्र भीड़ ने पुलिस पर पथराव कर दिया। इस पथराव में 2 से 3 पुलिसकर्मी घायल हो गए और एक पुलिस वाहन भी क्षतिग्रस्त हो गया। स्थिति को नियंत्रित करने के लिए पुलिस को हवाई फायरिंग करनी पड़ी, हालांकि इस पर अभी आधिकारिक पुष्टि नहीं की गई है। 

फिलहाल गांव और आस-पास के इलाकों में भारी संख्या में पुलिस बल तैनात कर दिया गया है। इलाके में तनाव बना हुआ है, लेकिन प्रशासन लगातार शांति बहाली की कोशिश कर रहा है। उपायुक्त रविशंकर शुक्ला ने बताया कि फायर ब्रिगेड की मदद से जलती दुकानों में लगी आग बुझा दी गई है। उन्होंने लोगों से अपील की है कि किसी भी अफवाह पर ध्यान न दें और कोई भी संदिग्ध गतिविधि दिखे तो तुरंत पुलिस को सूचना दें। पुलिस अधीक्षक मुकेश लुनायत ने कहा कि उपद्रवियों की पहचान कर उनके खिलाफ सख्त कार्रवाई की जा रही है। पुलिस इलाके में फ्लैग मार्च कर रही है ताकि जल्द से जल्द स्थिति सामान्य हो सके। प्रशासन पूरे मामले की गंभीरता से जांच कर रहा है और दोषियों को जल्द पकड़ने का भरोसा दिया है।

Tags - Jharkhand News Saraikela News Saraikela Hindi News Girl kidnapped violent dispute between 2 parties stone pelting on police