logo

मतदान से पहले बुंडू अंचल कार्यालय के बाहर कचरे में फेंके मिले वोटर आई कार्ड 

voter_id.jpg

द फॉलोअप डेस्क
झारखंड में 20 नवंबर को दूसरे चरण का मतदान होने वाला है। इसे लेकर लगभग सारी तैयारियां पूरी हो चुकी हैं। इसी बीच बुंडू अंचल कार्यालय के बाहर कचरे में सैकड़ों मतदाताओं के पहचान पत्र (वोटर आई कार्ड) फेंके मिले हैं। यह घटना सोमवार 18 नवंबर की बतायी जा रही है। मिली जानकारी के अनुसार, फेंके गए मतदाता पहचान पत्र अनगड़ा प्रखंड के लोगों के हैं।बता दें कि अनगड़ा प्रखंड सिल्ली विधानसभा क्षेत्र के अंतर्गत आता है। वहीं, बताया जा रहा है कि वोटर आई कार्ड के साथ ही बोरे में भरकर 'प्रधानमंत्री उज्ज्वला योजना' के सैकड़ों स्वीकृत आवेदन फॉर्म भी कार्यालय से बाहर फेंके गए हैं। इस मामले में अंचल कार्यालय के कर्मियों जानकारी लेने पर, उन्होंने अनभिज्ञता जाहिर की। हालांकि, उक्त मामले में बुंडू अंचल के SDM किस्टो कुमार बेसरा ने कहा कि इस संबंध में जांच के बाद दोषियों पर कार्रवाई की जायेगी।

Tags - Voter ID cards Thrown in Garbage Bundu Zonal Office Angada block Silli Assembly constituency