logo

Lok Sabha Chunav 2024 Voting : झारखंड के तीन सीटों पर वोटिंग संपन्न, 5 बजे तक 67.95 प्रतिशत हुआ मतदान

ानस9.jpg

द फॉलोअप डेस्कः 

देश में सात चरणों में आयोजित किए गए लोकसभा चुनाव 2024 के लिए आज अंतिम 7वें चरण के लिए वोट डाले गए।अंतिम चरण में झारखंड की तीन सीटों पर मतदान संपन्न हो चुका है। आज राजमहल,दुमका और गोड्डा संसदीय सीट पर मतदान हुआ। यहां से कुल 52 प्रत्याशी मैदान में थे,जिनकी किस्मत ईवीएम में कैद हो चुकी है। शाम 5 बजे तक झारखंड में  67.95 फीसदी वोटिंग हुई है। दुमका में 5 बजे तक 69.89 प्रतिशत, गोड्डा में 67.24 प्रतिशत और राजमहल में 60.90 प्रतिशत वोटिंग हुई है। बता दें कि इन सीटों के नतीजे 4 जून को आएंगे। 

कई दिग्गजों ने डाला वोट

अंतिम चरण के मतदान शुरू होने से पहले दुमका से झामुमो प्रत्याशी नलिन सोरेन समय से पहले मतदान केंद्र पर पहुंचे। उन्होंने सपरिवार मतदान किया। इसके अलावा राजमहल प्रत्याशी विजय हांसदा,महगामा विधायक दीपिका पांडेय सिंह,पूर्व उपमुख्यमंत्री स्टीफन मरांडी,महागामा विधानसभा क्षेत्र के बीजेपी के पूर्व विधायक अशोक कुमार भगत,गोड्डा विधायक अमित मण्डल,लिट्टीपाड़ा झामुमो विधायक दिनेश विलियम मरांडी,राजमहल विधायक अनंत ओझा,गोड्डा से कांग्रेस प्रत्याशी प्रदीप यादव,गोड्डा से प्रत्याशी निशिकांत दुबे,जामताड़ा विधायक इरफान अंसारी,झारखंड विधानसभा अध्यक्ष रवींद्र नाथ महतो,पूर्व सांसद फुरकान अंसारी  ने मतदान किया।

राजमहल के उधवा में ईवीएम खराब, करीब 2 घंटे बाधित रहा मतदान

राजमहल लोकसभा क्षेत्र के उधवा प्रखंड में एक मतदान केंद्र पर 2 घंटे तक वोटिंग बाधित रही। प्रखंड के पूर्वी प्राणपुर पंचायत में उ प्रा वि जालिम टोला (पश्चिम भाग) के बूथ नंबर 378 का ईवीएम 11 बजे अचानक खराब हो गया। इसकी वजह से वोटिंग प्रक्रिया बाधित हो गई. तब तक बड़ी संख्या में मतदाता लाइन में खड़े थे। ईवीएम खराब होने की जानकारी सेक्टर मजिस्ट्रेट को दी गई. सेक्टर मजिस्ट्रेट के पास अतिरिक्त ईवीएम नहीं होने की वजह से करीब दो घंटे तक मतदान बाधित रहा। बूथ में कुल 561 मतदाता हैं। 11 बजे तक इनमें से 43 प्रतिशत ने अपने मताधिकार का इस्तेमाल कर लिया था। 12:35 बजे खराब मशीन को बदल गया और 12:50 बजे दोबारा मतदान शुरू हो पाया।

गोड्डा के बूथ नंबर 330 पर हंगामा
गोड्डा सदर प्रखंड गोड्डा के बड़ी कल्याणी गांव स्थित बूथ नंबर 330 पर शनिवार को मतदान शुरू होने के कुछ ही देर बाद वोटरों ने हंगामा शुरू कर दिया। लोगों का आरोप था कि यहां पार्टी विशेष की पर्ची देकर लोगों को बरगलाया जा रहा है। हंगामा के बाद वहां मौजूद पुलिस पदाधिकारी ने पर्ची जब्त कर मामले की सूचना कंट्रोल रूम को दे दी है।
 

नक्सल प्रभावित क्षेत्र में लोग ने बेखौफ होकर किया मतदान
दुमका लोकसभा के काठीकुंड प्रखंड के नक्सल प्रभावित इलाके में लोग बेखौफ होकर मतदान कर रहे हैं। यहां उत्क्रमित मध्य विद्यालय सरुआपानी के बूथ नंबर 6 पर मतदाताओं की भीड़ उमड़ी है। महिलाएं भी कतार में खड़ीं हैं। सुरक्षाकर्मी चौकस हैं। 

इनके बीच होगा सीधा मुकाबला
गोड्डा से बीजेपी के डॉ निशिकांत दुबे और कांग्रेस से प्रदीप यादव के बीच सीधी टक्कर होगी। दुमका से बीजेपी की सीता सोरेन और झामुमो के नलिन सोरेन के बीच सीधा टक्कर होगी। वहीं राजमहल सीट पर लड़ाई त्रिकोणीय हो गई है। यहां से झामुमो के विजय हांसदा, बीजेपी के ताला मरांडी और निर्दलीय में झामुमो के बागी प्रत्याशी लोबिन हेंब्रम मैदान में हैं।

Tags - Lok Sabha Elections Lok Sabha 2024 Seventh Phase Last Phase Jharkhand Three Seat Elections Election 2024 Last Phase Elections Elections in Dumka Elections in Rajmahal Elections in Godda