logo

बिहार में वक्फ बोर्ड की जमीन का होगा सर्वे, हटाया जायेगा अवैध कब्जा; अल्पसंख्यक विभाग के मंत्री ने क्या कहा 

waqf.jpg

पटना 
बिहार में वक्फ बोर्ड की जमीन का सर्वे कराया जायेगा। इसके बाद जमीन पर अवैध कब्जे को हटाया जायेगा और इसके लिए जिम्मेदार लोगों पर कार्रवाई होगी। अल्पसंख्यक विभाग के मंत्री जमा खान ने ये जानकारी मीडिया को दी है। बता दें कि बिहार में वक्फ बोर्ड के पास लगभग 7 हजार एकड़ भूमि का अनुमान लगाया गया है। बाजार में इसकी कीमत अरबों में है। इसके बारे में अल्पसंख्यक विभाग के मंत्री जमा खान बताया, विभाग ने तय किया है कि बिहार में वक्फ बोर्ड के पास कितनी जमीन है उसका पूरा सर्वे कराया जाएगा। अगर वक्फ बोर्ड की जमीन पर अवैध कब्जा जमीन माफिया या दलालों ने कर रखा है या फिर अवैध तरीके से बेची गई है तो उसकी पूरी जांच होगी और जो भी लोग इसमें दोषी होंगे उनपर कड़ी कारवाई की जायेगी। 

गौरतलब है कि वक्फ बोर्ड कानून में संशोधन को लेकर केंद्र सरकार संसद में बिल पेश किया है। विवादों के बाद इसे जीपीसी यानी ज्वॉइंट पार्लियामेंटरी कमेटी के पास भेजा गया है। वहीं, वक्फ बिल को लेकर सत्ताधारी एनडीए गठबंधन और इंडिया अलायंस आमने-सामने आ गए है। इस मुद्दे ने बिहार की सियासत में भी सरगर्मी तेज कर दी है। जदयू ने इस बिल पर सदन में मोदी सरकार का समर्थन कर दिया है। बहरहाल, अब बिल को लेकर बिहार में भी वक्फ बोर्ड और बिहार सरकार हरकत में आ गई है। इसके बाद ये बड़ा फैसला लिया गया है। 

एक अन्य खबर के मुताबिक बिहार वक्फ बोर्ड ने बताया है कि बोर्ड की जमीन पर अवैध तरीके से कब्जे की शिकायत मिली है। इसके बाद जमीन को कब्जा से मुक्त करने के लिए कार्रवाई की जा रही है। वक्फ बोर्ड ने कहा कि पटना में भी वक्फ बोर्ड की जमीनों पर कब्जे की शिकायतें आईं हैं। इस पर भी नजर रखी जा रही है। अगर ऐसे मामले सामने आते हैं कि वक्फ की जमीनों पर अवैध कब्जे पाए जाते हैं तो सरकार ऐसे भूमाफियाओं के खिलाफ कड़ी कार्रवाई करेगी और कानून के अनुसार दोषियों को सजा दिलाने का काम किया जायेगा। 


 

Tags - Waqf BoardLand InvestigationBihar News