logo

खुलासा : तीन साल से कर रहा था चोरी, पकड़ाया तो भारी मात्रा में सोने-हीरे का आभूषण हुआ बरामद

427.jpg
रांची : 

यूपी से आकर रांची में किरायेदार बनकर, कई बंद घरों में हाथ फेर कर पुलिस को परेशान करने वाला एक शातिर पकड़ा गया। रांची के चुटिया थाना की पुलिस ने किरायेदार बनकर रहते हुए 12 से अधिक चोरियों को अंजाम देने वाले आरोपी को गिरफ्तार किया गया है। आरोपी की पहचान उत्तर प्रदेश के रवि शर्मा उर्फ सूडू शर्मा के रूप में हुई है। वह चुटिया थाना क्षेत्र के द्वारिकापुरी रोड नंबर 8 राजाराम के मकान में किरायेदार के रूप में रह रहा था। पूछताछ में रवि शर्मा ने 12 से अधिक कांडों में संलिप्तता स्वीकार की है।

पुलिस ने चोरी का काफी सामान किया बरामद

पुलिस को पूछताछ रवि ने बताया कि वह विगत तीन वर्षों से कई बंद घरों में आभूषण और अन्य कीमती सामानों की चोरी की है। पुलिस ने उसकी निशानदेही पर वह जिस मकान में रह रहा था वहां से भारी मात्रा में चोरी के सोना, चांदी एवं हीरा के आभूषण के साथ चांदी, पीतल, कांसा के बर्तन, सिक्का, दर्जनों मोबाईल, एलईडी, नकदी एवं अन्य कीमती सामान बरामद किया।

कई बंद घरों को बनाया निशाना

चोरी के आरोपी को पकड़ने जाने का खुलासा करते हुए एसएसपी किशोर कौशल ने बताया कि आरोपी को चोरी के समान के साथ पकड़ा गया था। उसकी निशानदेही पर भारी मात्रा में ज्वेलरी सहित अन्य सामान बरामद किए गए। चोरी के समान के घटना को अंजाम देने के लिए यूज किए गए औजार, ग्लब्स और मास्क आदि बरामद किए गए। रवि के बारे में यह भी एसएसपी ने बताया कि सात-आठ वर्ष पूर्व भी उसे चोरी के केस में पकड़ा गया था। आरोपी बीते तीन वर्षों से कई बंद घरों में रात्रि में घुस कर चोरी की घटना को अंजाम देता था। पुलिस की छापेमारी टीम में डीएसपी दीपक कुमार, थाना प्रभारी बैंकटेश कुमार, लक्ष्मण कुमार राम, जितेन्द्र प्रसाद वर्मा, गणेश कुमार यादव, सुभाष चन्द्र लकड़ा, चंदन कुमार साहा और रणविजय कुमार सहित सशस्त्र बल शामिल थे।