द फॉलोअप डेस्कः
झारखंड के मौसम का मिजाज बदलने वाला है। रांची स्थित मौसम केंद्र ने अपने ताजा मौसम पूर्वानुमान में 2 अप्रैल से 4 अप्रैल तक राज्य के कई इलाकों में गर्जन, 40 से 60 किलोमीटर प्रति घंटे की रफ्तार से हवा के झोंके चलने के साथ साथ वज्रपात का ऑरेंज अलर्ट जारी किया है। इस दौरान हल्के से मध्यम दर्जे की बारिश होने की संभावना है। वहीं बात पिछले 24 घंटें की करे तो राजधानी रांची सहित राज्यभर में मौसम शुष्क रहा है। 31 मार्च को राज्य का अधिकतम तापमान जमशेदपुर में 39.1 डिग्री सेल्सियस रिकॉर्ड किया गया है। जबकि न्यूनतम तापमान हजारीबाग में 13.4℃ रहा।
2 अप्रैल को राज्य के पश्चिमी एवं मध्य भाग वाले जिलों में आसमान में बादल बनने के साथ कहीं-कहीं हल्के दर्जे की बारिश होने की संभावना है। इस दौरान राज्य के पश्चिमी एवं निकटवर्ती मध्य भाग में कुछ जगहों पर गर्जन और तेज हवा के झोंके चलने के साथ वज्रपात की संभावना को देखते हुए ऑरेंज अलर्ट जारी किया गया है। 3 अप्रैल को राज्य के पश्चिमी एवं मध्य भाग वाले जिलों में आसमान में बादल बनने के साथ कहीं-कहीं हल्के दर्जे की वर्षा की संभावना है. वहीं, राज्य के दक्षिणी एवं निकटवर्ती मध्य भागों में कहीं-कहीं ओलावृष्टि, गर्जन और 50 से 60 किलोमीटर प्रति घंटे की रफ्तार से तेज हवा के झोंके चलने के साथ वज्रपात की प्रबल संभावना को देखते हुए ऑरेंज अलर्ट जारी किया गया है। जबकि राज्य के उत्तरी-पश्चिमी और उत्तरी मध्य भाग वाले जिलों में भी कहीं गर्जन और तेज हवा के झोंके (40-50 kmph) चलने और वज्रपात की प्रबल संभावना को देखते हुए ऑरेंज अलर्ट जारी किया है।
4 अप्रैल को राज्य के दक्षिणी- पूर्वी एवं निकटवर्ती मध्य भाग तथा उत्तर पूर्वी भागों में कहीं-कहीं पर ओलावृष्टि, गर्जन और 40 से 50 किलोमीटर प्रति घंटे की रफ्तार से हवा का झोंका चलने के साथ वज्रपात और हल्की बारिश की संभावना को देखते हुए ऑरेंज अलर्ट जारी किया गया है। इसी दिन राज्य के दक्षिणी पश्चिमी, उत्तर पूर्वी और उत्तरी मध्य भाग वाले जिलों में भी कहीं कही गर्जन, 40 से 50 किलोमीटर प्रति घंटे की रफ्तार से हवा के झोंके और वज्रपात का ऑरेंज अलर्ट है. इस दौरान हल्की बारिश की भी संभावना है। 5 अप्रैल को राज्य में एक बार फिर आसमान साफ और मौसम शुष्क हो जाएगा. इस दिन के लिए कोई चेतावनी नहीं है।