द फॉलोअप डेस्क
भाजपा के वरिष्ठ विधायक सीपी सिंह ने शनिवार को ध्यानाकर्षण के माध्यम राजधानी रांची में पानी का पाइप बिछाने के क्रम में सड़कों को काट दिए जाने, खोद दिए जाने और बेतरतीव ढंग से उसकी मरम्मति कराए जाने का मुद्दा उठाया। उन्होंने सवाल किया कि 10 किलोमीटर के मेन राइजिंग पाइप को बिछाने के क्रम में आ रही तकनीकी परेशानी को वह जानते हैं। इसमें एनएचएआई से एनओसी नहीं मिलना प्रमुख कारक है। लेकिन मुहल्लों में, बाइलेन में जिन सड़कों को खोद दिया गया है, काट दिया गया है, बेतरतीब ढंग से मरम्मत कर दी गयी है, उसे कब तक दुरुस्त किया जाएगा। क्योंकि कब पानी आएगा, यह अभी भविष्य के गर्त में है। लेकिन आम लोगों को टूटी सड़कों पर चलने में बहुत परेशानी हो रही है।
अपने जवाब में नगर विकास मंत्री सुदिव्य कुमार सोनू ने पहले तो एनएचएआई से एनओसी नहीं मिलना, एक प्रमुख कारण बताया। लेकिन सीपी सिंह ने उनकी बात को यह कह कर काट दी कि इसे तो वह जानते ही ही हैं। लेकिन सरकार यह बताए कि बाईलेन और मुहल्लों की सड़कों को कब तक दुरुस्त किया जाएगा। क्योंकि जुडकों ने सड़कों को चलने लायक तक नहीं रहने दिया है। जुडको नाम की जो संस्था है, वह पूरी तरह अपंग संस्था है। इस पर जब सुदिव्य कुमार सोनू जवाब देने लगे तो कहा कि सीपी बाबू जुडको पहले आपका भी था। कहने का तात्पर्य यह था कि जुडको की शिकायत नहीं करें। आप भी उससे परिचित रहे हैं। क्योंकि नगर विकास मंत्री आप भी रहे हैं। साथ ही सोनू ने प्राथमिकता के आधार पर पेयजल का पाइप बिछाने के क्रम में खोदे गए सड़कों को दुरुस्त कराने का सदन में आश्वासन भी दिया।