द फॉलोअप डेस्क
रामगढ़ जिले के पतरातू में दिल दहला देने वाली घटना सामने आई है। यहां एक व्यक्ति ने अपनी पत्नी को लोहे की रॉड से पीट-पीटकर मार डाला। घटना शनिवार को पीटीपीएस न्यू मार्केट झोपड़पट्टी में हुई। मिली जानकारी के अनुसार आरोपी 55 वर्षीय संतोष भुईयां ने अपनी पत्नी सुनीता देवी (50 वर्ष) से खाना मांगा। जब पत्नी ने खाना देने से इनकार कर दिया, तो संतोष भुईयां ने गुस्से में आकर उसे लोहे की रॉड से पीटना शुरू कर दिया।
मारपीट इतनी गंभीर थी कि महिला की मौके पर ही मौत हो गई। घटना के बाद पतरातू पुलिस मौके पर पहुंची और आरोपी को गिरफ्तार कर लिया। पुलिस के मुताबिक, मृतका के 6 बच्चे हैं, जो घटना के बाद सदमे में हैं और उनका रो-रोकर बुरा हाल है। स्थानीय लोगों ने बताया कि संतोष भुईयां अक्सर शराब पीकर घर में झगड़ा करता था।