logo

जनता को गुमराह करना ही हेमंत सरकार का काम : सुदेश महतो 

SILLI13.jpg

रांची
सरकार ने युवाओं के भविष्य के साथ खिलवाड़ और राज्य की अस्मिता को खतरे में डाला है। झूठ की बुनियाद पर पांच साल चली सरकार कुशल नेतृत्व के अभाव में योजनाओं को गांव तक पहुंचाने, गरीबों के जीवन में सुधार लाने, महिलाओं को सुरक्षा देने में, युवाओं के भविष्य को संवारने में विफल रही है। जनता को केवल गुमराह करना हेमंत सरकार का काम है। ये बातें पार्टी अध्यक्ष सुदेश कुमार महतो ने सिल्ली के पतराहातू में आयोजित जन आशीर्वाद सभा में कही। इस दौरान असम के मुख्यमंत्री व झारखंड भाजपा के सह प्रभारी हिमंता विश्व सरमा मुख्य के रूप से शामिल हुए। 

महतो ने कहा कि मुख्यमंत्री 5 लाख नौकरी और बेरोजगारी भत्ता के सवाल से भाग रहे हैं। डेवलपमेंट और जन आकांक्षाओं के आधार पर मूल्यांकन होने पर सरकार के कार्यकाल को एक भी नम्बर प्राप्त नहीं होंगे। यह सरकार किसी भी वादे को पूरा नहीं कर पाई। सास, ससुर का पेंशन चार महीने से रोक कर बहु को पैसा देने का काम कर रही है सरकार। बिजली बिल माफ करने की बात वाली सरकार लोगों को महीने में 200 यूनिट बिजली ही नहीं दे पाई तो बिल माफ करने की बात कोसों दूर है। 

 

स्थानीय और राष्ट्रीय मुद्दों को समाहित करते हुए जनता के हित में हमारा संकल्प पत्र जनता के बीच में है। हमारा संकल्प पत्र महिला दीदी के सम्मान के लिए है। महिलाओं का सम्मान पांच साल के बाद शुरू नहीं होगा। सहयोग देने के साथ ही महिलाओं को आत्मनिर्भर बनाने की भी हमारी तैयारी है। महिलाओं को सशक्त बनाने के लिए उन्हें पंचायती राज व्यवस्था में 50 प्रतिशत आरक्षण देने का काम किया। राजनीतिक सम्मान के साथ सेल्फ हेल्प ग्रुप से आर्थिक सम्मान देने का हमने काम किया है। एनडीए सरकार ने महिलाओं को एक रुपए में रजिस्ट्री देने का काम किया था जिसे इस सरकार ने बंद कर दिया है।

सुदेश ने कहा, किसानों की आय को तीन गुना करना हमारा संकल्प है। इसके लिए हर खेत में निःशुल्क पानी और बिजली दिया जाएगा। धान का न्यूनतम समर्थन मूल्य 3200 रुपए प्रति क्विंटल किया जाएगा। इसके अलावा सरकार दलहन और तिलहन की खरीद भी एमएसपी पर करेगी। वृद्धा, विधवा और दिव्यांग पेंशन को जो अभी एक हज़ार रुपये है उसे हम बढ़ाकर 2500 रुपये प्रति माह करेंगे। राज्य की व्यवस्था में अमूलचूल परिवर्तन लाना हमारा संकल्प है। सभी लोगों के लिए बैंक पासबुक की तरह लैंड पासबुक देने की तैयारी है। उस पासबुक में जमीन की जानकारी अपडेट होगी जब आप जमीन खरीदेंगे तो जमीन बढ़ेगी और जब जमीन बेचेंगे तो घटेगी। साथ ही सभी प्रखंड मुख्यालयों में सीओ को रजिस्ट्रार की शक्तियां दी जाएंगी ताकि लोगों को शहर जाने की समस्या और भाग दौड़ से राहत मिल पाए।

हर नागरिक को 25 लाख रुपए का स्वास्थ्य बीमा दिया जाएगा। साथ ही राज्य के 18 से 50 साल तक के नागरिक को दस लाख रुपए तक के जीवन बीमा की सुविधा दी जाएगी। सिल्ली विधानसभा में शिक्षा, स्वास्थ्य, खेल समेत हर क्षेत्र में काम हुआ। यह काम ही हमारी ताकत है। जनता को विश्वास है कि एनडीए सरकार आएगी तो विकास और तेज़ी से होगा। यही विकास लोगों के जीवन में असर डाल सकता है। सरकार ने हमारे कई निर्णय को लटका कर रखा है। जोन्हा, सोनाहातु पूर्वी के साथ ही राज्य में कई प्रखंडों का सृजन करने की पहल हमने की है। जिस दिन हम सराकर में आएंगे उस दिन फ़ाइल आगे बढ़ेगी और जोन्हा, सोनाहातु पूर्वी में बीडीओ बैठेंगे यह हमारी तैयारी है। दुलमी, बारेंदा, बंता, रामपुर में सब स्टेशन का निर्माण होगा। जनता एनडीए को फलों-फूलों का आशीर्वाद देने को तैयार है। सिल्ली विधानसभा की जनता रिकॉर्ड बनाने के लिए संकल्पित है।


 

Tags - Assembly Elections Elections Jharkhand News Election News Assembly Election Breaking