logo

Palamu : मजदूरों ने विधायक रामचंद्र सिंह का आवास घेरा, लंबित मजदूरी की मांग 

ptr.jpg

पलामूः
पलामू टाइगर रिजर्व में कार्यरत मजदूरों ने आज विधायक रामचंद्र सिंह के आवास का घेराव किया है। मजदूरों ने लंबित मजदूरी के भुगतान की बात कही। 300 से अधिक की संख्या में पहुंचे मजदूरों ने कहा कि वह जबसे पलामू टाइगर रिजर्व में मजदूर के रूप में कार्यरत हुये हैं तब से कभी नियमित रुप से मजदूरी का भुगतान नहीं किया गया है। जिस वजह से मजदूरों को काफी परेशानी हो रही है। पीटीआर (PTR) के मजदूर जान जोखिम में डालकर रात दिन काम करते हैं। इसके बावजुद समय पर मजदूरी नहीं मिलता है। कई बार तो कई मजदूरों के घऱ में खाना भी नहीं बनता है।  इस वर्ष अप्रैल से लेकर नवंबर तक मजदूरी भुगतान नहीं किया गया है। 


विधायक ने दिया आश्वासन 
मजदूरों ने बताया कि विभागीय पदाधिकारी भी मजदूरी देने के प्रति गंभीर नहीं दिख रहे हैं। विधायक रामचंद्र सिंह ने सभी मजदूरों को आश्वस्त किया कि उनकी मांगे जायज है और वह वन श्रमिकों के साथ हैं। उन्होंने कहा कि जल्द ही इस मसले पर कोई ना कोई साकारात्मक कदम उठाया जाएगा। वह मुख्यमंत्री से मिलकर मजदूरों की बातों को रखेंगे। आश्वासन के बाद मजदूरों ने आवास घेराव का कार्यक्रम खत्म किया। इस कार्यक्रम की अध्यक्षता महामंत्री मोबिन अंसारी ने की।