द फॉलोअप डेस्कः
रांची के जैप 1 के 145वें स्थापना दिवस के मौके पर 'आनंद मेले' का आयोजन किया गया है। इस मेले के शुभारंभ से पहले परेड को भी डीजीपी अनुराग गुप्ता ने सलामी दी। आज मेले का आखिरी दिन है। मेले के दौरान सांस्कृतिक कार्यक्रम का आयोजन किया गया। जिसमें मंगलवार रात डीजीपी अनुराग गुप्ता ने भी शिरकत की। इस सांस्कृतिक कार्यक्रम में डीजीपी अनुराग गुप्ता का एक अलग ही अनोखा अंदाज देखने को मिला। डीजीपी अनुराग गुप्ता ने माउथ ऑर्गन बजाकर लोगों को चौंका दिया। उन्होंने माउथ ऑर्गन से मधुर धुन निकालकर लोगों को थिरकने पर मजबूर कर दिया। डीजीपी ने जिंदगी मिल के बिताएंगे की धुन बजाई, जिसे सुन लोग मंत्र मुग्ध हो गए।
डीजीपी बेहद बेहतरीन माउथ ऑर्गन बजाते हैं
आपको बता दें कि झारखंड के डीजीपी अनुराग गुप्ता बेहतरीन माउथ ऑर्गन बजाते हैं। जिस जगह वे माउथ ऑर्गन बजाते हैं पूरी महफिल लूट ले जाते हैं। इस बार मौका था गोरखा जवानों का दिल जीतने का, जिसे डीजीपी ने पूरा भी किया। आनंद मेले में गोरखा जवानों के परिवार ने अपने मुखिया के गाने के अंदाज को सुना और उसपर जमकर झूमे भी।