logo

धर्म छिपा शादी का वादा, फिर किया रेप; ऐसे पकड़ा गया शातिर युवक

ीोजा15.jpg

द फॉलोअप डेस्कः
धर्म छिपाकर दुष्कर्म करने के मामले में कोर्ट ने युवक को दोषी करार ठहराया है, अब सजा बिंदुओं पर 15 सितंबर को सुनवाई होगी। मामला 2020 का है। जब पश्चिम बंगाल के पुरुलिया जिले निवासी अताबुद्दीन अंसारी का संपर्क बोकारो के चंदनकियारी प्रखंड में रहने वाली युवती से हुआ। अताबुद्दीन ने पीड़िता को अपना नाम आकाश महतो बताया। धर्म व नाम छुपा कर शादी का झांसा देते हुए पीड़िता के साथ दुष्कर्म किया। इस बीच 21 दिसंबर 2020 को शादी तय हुई। शादी के वक्त हाव-भाव से पीड़ित पक्ष के लोगों को शक हो गया कि ये लोग विशेष समुदाय के हैं। फिर दोषी युवक से उसका आधार कार्ड मांगा गया। जिसके जरिए इस बात का खुलासा हुआ कि दोषी का धर्म व नाम कुछ और है। उसने अपना धर्म व पहचान छुपाकर शादी के झांसे में युवती से दुष्कर्म किया। 


15 सितंबर को अगली सुनवाई 
खुलासा होने के बाद पीड़ित पक्ष के लोग उसे पकड़कर चंदनकियारी थाना ले जा रहे थे। इस क्रम में चकमा देकर वह फरार हो गया। फिर चंदनकियारी पुलिस ने छापेमारी कर गिरफ्तार करते हुए न्यायिक हिरासत में जेल भेजा था। इधर, पीड़िता के शिकायत पर धर्म व पहचान छुपाकर दुष्कर्म के मामले में प्राथमिकी दर्ज करते हुए पुलिस ने अनुसंधान पूरा कर कोर्ट में चार्जशीट फाइल की। बता दें कि यह सुनवाई अपर सत्र न्यायाधीश चतुर्थ योगेश कुमार सिंह के कोर्ट ने शुक्रवार को धर्म व पहचान छुपाकर दुष्कर्म करने के मामले में सुनवाई करते हुए 31 वर्षीय अताबुद्दीन अंसारी को दोषी करार दिया है। कोर्ट सजा की बिंदु पर 15 सितंबर को सुनवाई करेगी। सरकार की ओर से कोर्ट में अभियोजन का पक्ष रखने वाले विशेष लोक अभियोजक आरके राय ने यह जानकारी दी है।

हमारे वाट्सअप ग्रुप से जुड़ने के लिए इस लिंक पर क्लिक करें : https://chat.whatsapp.com/FUOBMq3TVcGIFiAqwM4C9N