द फॉलोअप डेस्कः
रांची के लोअर बाजार थाना क्षेत्र के कांटाटोली में रहने वाले युवक ने एसिड पीकर आत्महत्या कर ली है। युवक की पहचान इमरान अहमद के रूप में हुई है। जानकारी मिलने के बाद पुलिस ने शव को कब्जे में लिया और रिम्स पोस्टमार्टम के लिए भेजा है। वहीं मृतक के भाई ने बताया कि उनका भाई एसिड पीकर घर लौटा और जब परिजनों को पता चला तब उसे रिम्स ले जाया गया।आत्महत्या के पीछे की वजह साफ नहीं हुई है। हालांकि परिजनों ने बताया कि युवक की मानसिक स्थिति थोड़ी खराब थी इस वजह से वह डिप्रेशन की दवाई भी खाता था। डिप्रेशन की वजह से आत्महत्या की आशंका जताई जा रही है। फिलहाल पुलिस मामले की तफ्तीश कर रही है।