logo

जमशेदपुर में आपसी विवाद में युवक को मारा चाकू, मौत; पुलिस कर रही जांच

5656.jpg

द फॉलोअप डेस्क
जमशेदपुर, सरायकेला-खरसावां जिले के कपाली ओपी क्षेत्र में एक युवक की चाकू मारकर हत्या कर दी गयी। कपाली के गौस नगर में रहने वाले 22 वर्षीय शब्बीर आलम का बीते दिन कुछ युवकों के साथ विवाद हुआ था, इसी वजह से उसे मौत के घाट उतार दिया गया। घटना मंगलवार सुबह की है। इस मामले में मृतक के परिजनों ने पुलिस को घटना की जानकारी दे दी है। पुलिस गंभीरता से मामले की जांच कर रही है।मृत शब्बीर को MGM ले गए परिजन
बताया जा रहा है कि मंगलवार सुबह बदमाशों ने कपाली के रामू होटल के पास शब्बीर आलम पर चाकू से हमला कर उसे बुरी तरह जख्मी कर दिया। इसके बाद सभी वहां से फरार हो गये। घटना के बाद परिजन आनन-फानन में स्थानीय लोगों की मदद ने शब्बीर को पास के टी एंड बी नर्सिंग होम ले गये। लेकिन यहां चिकित्सकों ने जांच के बाद शब्बीर को मृत घोषित कर दिया। मगर परिजनों को चिकित्सकों पर भरोसा नहीं हुआ, तो वे शब्बीर को जमशेदपुर के MGM अस्पताल ले गये। लेकिन यहां भी डॉक्टरों ने शब्बीर के मौत की पुष्टि की। पुलिस कर रही मामले की जांच
घटना की जानकारी देते हुए शब्बीर आलम के दोस्त आर्यन खान ने कहा कि मृतक कपड़े के दुकान में काम करता था। उसका पिछले दिनों सन्नू, अफरीदी, फरहान, तन्नी और कुछ अन्य युवकों के साथ विवाद हो गया था। इसी विवाद के बाद रामू होटल के सामने कुछ युवकों ने शब्बीर पर चाकू से हमला कर उसे घायल कर दिया। घटना की जानकारी परिजनों ने पुलिस को दी। इसके बाद पुलिस कपाली ओपी की मामले की छानबीन में जुट गयी।

Tags - Jamshedpur Stabbed with Knife Mutual Dispute Crime News Police Investigation Jharkhand News Latest News Breaking News