द फॉलोअप डेस्क
कोटा शहर से एक बार फिर दुखद खबर सामने आई है। मेडिकल की तैयारी कर रही एक छात्रा ने नीट-यूजी परीक्षा से एक दिन पहले आत्महत्या कर ली। यह घटना कोटा के कुन्हाड़ी थाना क्षेत्र के पार्श्वनाथपुरम इलाके की है। मृतक छात्रा मध्य प्रदेश के श्योपुर की रहने वाली थी और अपने परिवार के साथ कोटा में रहकर नीट की तैयारी कर रही थी। बताया जा रहा है कि शनिवार रात उसने फांसी लगाकर अपनी जान दे दी। पुलिस को घटना की जानकारी मिलने के बाद शव को पोस्टमार्टम के लिए भेजा गया है। रविवार को छात्रा का पोस्टमार्टम कराया जाएगा। कुन्हाड़ी थाना प्रभारी अरविंद भारद्वाज ने बताया कि छात्रा नाबालिग थी और नीट परीक्षा की तैयारी में लगी थी। आत्महत्या की वजह क्या थी, यह अभी साफ नहीं है। पुलिस मामले की जांच कर रही है और परिजनों से पूछताछ की जा रही है।