द फॉलोअप डेस्क
पाकिस्तान के रक्षा मंत्री ख़्वाजा आसिफ़ ने भारत को सख़्त चेतावनी देते हुए कहा है कि अगर भारत सिंधु जल संधि का उल्लंघन करता है और पाकिस्तान का पानी रोकने या उसकी दिशा मोड़ने की कोशिश करता है, तो इस हरकत को "हमला" माना जाएगा। पाकिस्तान ऐसे किसी भी ढांचे को नष्ट कर देगा। जियो न्यूज़ के शो ‘नया पाकिस्तान’ में बोलते हुए उन्होंने कहा, “अगर भारत कोई ऐसा इंस्फ्रास्ट्रक्चर बनाता है जो पाकिस्तान का पानी रोकने या मोड़ने के लिए हो, तो हम उसे पाकिस्तान पर हमला समझेंगे और उसे मिटा देंगे।” आसिफ़ ने आगे कहा कि "सिंधु जल संधि का उल्लंघन करना सिर्फ़ एक समझौता तोड़ना नहीं होगा, यह युद्ध की घोषणा के बराबर है। सिर्फ़ बंदूक या गोला-बारूद ही युद्ध के हथियार नहीं होते – अगर हमारी जनता भूख या प्यास से मरेगी, तो वो भी एक हमला ही है।"
यह बयान ऐसे समय आया है जब भारत और पाकिस्तान के बीच तनाव अपने उच्च स्तर पर है। बीते 22 अप्रैल को जम्मू-कश्मीर के पहलगाम में हुए हमले में 26 लोगों की मौत के बाद भारत ने पाकिस्तान के खिलाफ कई सख्त कदम उठाए, जिनमें 1960 की सिंधु जल संधि को निलंबित करने का फैसला भी शामिल है।
इससे पहले सिंधु नदी को लेकर पाकिस्तान पीपुल्स पार्टी (पीपीपी) के चेयरमैन और पूर्व विदेश मंत्री बिलावल भुट्टो का बयान भी विवादों में रहा था। सुक्खर की एक रैली में उन्होंने कहा था – “या तो सिंधु से हमारा पानी बहेगा या उनका ख़ून।” इस बयान पर भारत के केंद्रीय मंत्री हरदीप सिंह पुरी और जल शक्ति मंत्री सीआर पाटिल समेत कई नेताओं ने तीखी प्रतिक्रिया दी थी। हालांकि, बाद में BBC से बातचीत में भुट्टो ने अपने बयान पर सफ़ाई दी कि यह पाकिस्तानी जनता की भावनाओं को दर्शाने के लिए कहा गया था, न कि युद्ध की धमकी देने के लिए।