द फॉलोअप डेस्क
पहलगाम आतंकी हमले के बाद भारत ने जवाबी कार्रवाई करते हुए बड़ी सैन्य कार्रवाई को अंजाम दिया है। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के सख्त रुख और सुरक्षा बलों को दी गई खुली छूट के बाद 7 मई को करीब 1:45 बजे भारतीय सुरक्षाबलों ने पीओके और पाकिस्तान के अंदर मौजूद आतंकी ठिकानों पर हमला किया।
सूत्रों से मिली जानकारी के अनुसार, इस कार्रवाई में आतंकियों के 9 ठिकानों को निशाना बनाया गया। इन ठिकानों पर हुए हमलों में अब तक 90 से ज्यादा आतंकियों के मारे जाने की खबर है। बताया जा रहा है कि मुरदीके इलाके में अकेले 30 आतंकियों को मार गिराया गया है। अन्य कैंपों में भी भारी नुकसान हुआ है और दर्जनों आतंकवादी मारे गए हैं।
सरकारी स्तर पर भले ही अभी तक कोई आधिकारिक पुष्टि नहीं की गई हो, लेकिन सूत्रों के मुताबिक यह हमला काफी योजनाबद्ध तरीके से किया गया। सभी ठिकानों को पहले चिन्हित किया गया था और उसके बाद एक साथ कार्रवाई कर उन्हें खत्म कर दिया गया।