द फॉलोअप डेस्क
महाकुंभ में शामिल होने जा रहे श्रद्धालुओं की बोलेरो और बस की टक्कर में 10 लोगों की दर्दनाक मौत हो गई है। जबकि 19 लोग घायल हो गए। यह हादसा शुक्रवार रात 12 बजे प्रयागराज-मिर्जापुर हाईवे पर मेजा थाना क्षेत्र में हुआ। मृतकों में छत्तीसगढ़ के कोरबा जिले के श्रद्धालु शामिल हैं। पुलिस और स्थानीय प्रशासन ने घायलों को अस्पताल में भर्ती कराया है।
ड्राइवर को झपकी आने से हुआ हादसा
मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक, श्रद्धालु बोलेरो से महाकुंभ जा रहे थे, तभी उनकी बोलेरो की आमने-सामने से एक बस से टक्कर हो गई। हादसे की वजह ड्राइवर को नींद आना बताया जा रहा है। टक्कर इतनी जबरदस्त थी कि बोलेरो के परखच्चे उड़ गए। मौके पर पहुंची पुलिस ने शवों को पोस्टमार्टम के लिए स्वरूप रानी मेडिकल अस्पताल भेज दिया। डिप्टी कमिश्नर ऑफ पुलिस विवेक चंद्र यादव ने बताया कि 4 मृतकों की पहचान आधार कार्ड से, जबकि 6 की पहचान परिजनों से मिली जानकारी के आधार पर हुई। मृतकों में सोमनाथ (28), ईश्वरी प्रसाद जायसवाल (56), भागीरथी जायसवाल (43), संतोष सोनी (55), सौरभ सोनी, अजय बंजारे, गंगा दास वर्मा, शिवा राजपूत (60), दीपक वर्मा और राजू साहू शामिल हैं।
मुख्यमंत्री योगी ने जताया दुख, घायलों के जल्द स्वस्थ होने की कामना
उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने हादसे पर गहरा दुख व्यक्त किया और मृतकों के परिजनों के प्रति संवेदना जताई। उन्होंने अधिकारियों को तुरंत राहत कार्य में तेजी लाने और घायलों का समुचित इलाज कराने के निर्देश दिए।स्वरूप रानी मेडिकल अस्पताल के सीएमओ एके तिवारी ने बताया कि हादसा प्रयागराज से रायगढ़ जा रही बस और छत्तीसगढ़ से प्रयागराज आ रही बोलेरो के बीच हुआ। बोलेरो में सवार सभी लोगों की मौत हो गई। हादसे में घायल 19 लोगों का अस्पताल में इलाज चल रहा है। डॉक्टरों के अनुसार कुछ घायलों की हालत गंभीर बनी हुई है। पुलिस हादसे की जांच में जुटी है।