logo

बीएसई में 3,414 शेयरों में गिरावट, 11 शेयरों के भाव में कोई बदलाव नहीं

pp2.jpg

नयी दिल्ली : शेयर बाजार के बीएसई सेंसेक्स में सोमवार को 3,414 शेयर नुकसान में रहे। सेंसेक्स के 2,222.55 अंक टूटने के बीच इन शेयरों में गिरावट रही। वहीं, 30 शेयरों पर आधारित सेंसेक्स 2,222.55 अंक यानी 2.74 प्रतिशत लुढ़क कर एक महीने के निचले स्तर 78,759.40 अंक पर बंद हुआ।

शेयर बाजार में कमजोर रुख के साथ बीएसई में 3,414 शेयर नुकसान में रहे। वहीं, 664 शेयर लाभ में जबकि 111 के भाव में कोई बदलाव नहीं हुआ।

बीएसई में किर्लोस्कर ब्रदर्स में सर्वाधिक 12.37 प्रतिशत की गिरावट आई। इसके बाद संवर्धन मदरसन इंटरनेशनल (9.21 प्रतिशत), थर्मैक्स (9.14 प्रतिशत), रिलायंस इन्फ्रास्ट्रक्चर (8.94 प्रतिशत) और कंप्यूटर एज मैनेजमेंट सर्विसेज (8.62 प्रतिशत) का स्थान रहा।

इसके उलट, ग्लेनमार्क लाइफ साइंसेज ने 6.21 प्रतिशत, सेरा सेनेटरीवेयर 5.72 प्रतिशत, डॉ. लाल पैथलैब्स (2.20 प्रतिशत), पीसीबीएल लि. (1.83 प्रतिशत) और विजया डायग्नोस्टिक सेंटर में (1.76 प्रतिशत) की बढ़त रही।