द फॉलोअप डेस्क
दिल्ली के महिपालपुर में एक ब्रिटिश महिला से दुष्कर्म का मामला सामने आया है। पीड़िता की शिकायत पर पुलिस ने 2 आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया है। पीड़िता इंग्लैड की रहने वाली है और हाल ही में महाराष्ट्र और गोवा घूमने आयी थी। उसकी इंस्टाग्राम पर आरोपी कैलाश से दोस्ती हुई थी। जब महिला ने कैलाश से मिलने की इच्छा जताई तो उसने महाराष्ट्र आने में असमर्थता जताई और उसे दिल्ली बुला लिया।
मंगलवार की शाम महिला दिल्ली पहुंची और महिपालपुर के एक होटल में ठहरी। उसने कैलाश को होटल बुलाया, जो अपने दोस्त वसीम के साथ वहां पहुंचा। आरोप है कि शराब के नशे में दोनों ने महिला के साथ जबरदस्ती की। घटना की जानकारी मिलने के बाद वसंतकुंज नॉर्थ थाना पुलिस ने त्वारित कार्रवाई करते हुए दोनों आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया है। अब पुलिस मामले की गहन जांच कर रही है और पीड़िता के बयान के आधार पर आगे की कार्रवाई की जा रही है।