logo

जिस चॉपर को सुरक्षा के लिए रखा था, हत्यारे ने उसी से कर दी मकान मालिक की हत्या; आरोपी ने कबूला जुर्म

ccrime1.jpg

द फॉलोअप डेस्क
दिल्ली के पालम में एक सनसनीखेज घटना का खुलासा हुआ है। यहां 55 वर्षीय देवदास की हत्या उसी चॉपर से कर दी गई, जिसे उसने सालों से अपनी सुरक्षा के लिए रखा था। बता दें पालम के रहने वाले देवदास अपनी सुरक्षा के लिए तकिए के नीचे चॉपर रखकर सोता था। लेकिन कातिल ने उसी चॉपर से देवदास की हत्या कर, उसके शव के टुकड़े कर दिए। यह घटना दक्षिण पश्चिम जिला के पालम इलाके की है। वहीं, इस मामले में आरोपी उचित रावत ने अपना जुर्म कबूल करते हुए पूरी हत्या की गुत्थी खोल दी है। 

बिल्डिंग से बदबू आने पर दी पुलिस को जानकारी
बता दें कि दिल्ली के पालम में रहने वाले देवदास की हत्या 24 वर्षीय उचित रावत ने उसी के फ्लैट में कर दी। इसके बाद करीब एक हफ्ते तक उसने फ्लैट में आना-जाना भी जारी रखा, ताकि किसी को शक न हो। वहीं, 30 अक्टूबर को पुलिस को इस हत्याकांड की जानकारी तब हुई, जब किसी शख्स ने दिल्ली पुलिस कंट्रोल रूम में कॉल कर जानकारी दी कि उनकी बिल्डिंग के फ्लैट से बदबू आ रही है।

बुरी हालत में मिली बिल्डिंग मालिक की लाश
सूचना मिलते ही पुलिस की टीम मौके पर पहुंची और देखा कि फ्लैट का दरवाजा बाहर से बंद है। ऐसे में फायर विभाग को कॉल किया गया, जिसने आकर फ्लैट का दरवाजा खोला। फ्लैट के अंदर का दृश्य देखकर पुलिस हैरान हो गई। वहां एक अन्य कमरे में ताला लगा था जिसे तोड़ने पर अंदर कपड़ों में लिपटी हुई एक लाश मिली। लाश बिल्डिंग मालिक की थी, जिसकी हालत काफी बुरी थी। 
वहीं, आस-पास के लोगों ने बताया लाश बिल्डिंग के मालिक देवदास की है, जो इस फ्लैट में रहा करते थे। एक महिला उनकी देखभाल के लिए इसी फ्लैट में रहती थी, जो 10 अक्टूबर के आस-पास आंध्र प्रदेश अपने घर गई थी।24 वर्षीय उचित ने दिया वारदात को अंजाम
इस मामले में पुलिस को पता चला कि महिला के आंध्र प्रदेश जाने के बाद उचित रावत नाम का एक लड़का देवदास के घर पर आया करता था। जब पुलिस ने उचित रावत के बारे में पता किया, तो जानकारी मिली कि वह अपने घर से गायब है। इसके बाद पुलिस ने उचित के बारे में पता करने के लिए उसकी लोकेशन ट्रेस की तो जानकारी मिली कि वह उत्तर प्रदेश के जलेसर में है। इस पर तुरंत एक्शन लेते हुए दिल्ली पुलिस की एक टीम जलेसर के लिए रवाना हुई। पुलिस ने वहां से उचित को हिरासत में लिया और दिल्ली लाकर पूछताछ शुरू की। पूछताछ की शुरुआत में उचित ने पुलिस को गुमराह करने की कोशिश की। लेकिन बाद में उसने अपना जुर्म कबूलते हुए, देवदास की हत्या करने की बात स्वीकारी। इस दौरान उसने कत्ल करने की वजह का भी खुलासा किया। 

DCP सुरेंद्र के अनुसार, उचित ने पुलिस पूछताछ में बताया कि 21 अक्टूबर की रात करीब 8:00 बजे वह देवदास के फ्लैट पहुंचा तो देखा देवदास शराब पी रहा था। देवदास ने उसे भी शराब ऑफर किया फिर अचानक से उचित को गालियां देने लगा। वहीं, इससे पहले भी देवदास 2-3 बार अकारण उचित को थप्पड़ मार चुका था। इस कारण गुस्से में उचित ने देवदास के बिस्तर पर रखे तकिये को उठाया और उसके नीचे रखे चॉपर से देवदास की हत्या कर दी। 

देवदास की हत्या करने के बाद उचित ने उसके शव को कमरे में बंद कर दिया और अपने कपड़े बदले। इसके बाद हत्या की रात उचित वहीं रुका। वह 27 अक्टूबर तक हर दिन फ्लैट पर आता और बिल्डिंग की मोटर ऑन करता। लेकिन 27 अक्टूबर को वह अपने गांव चला गया। वहीं, 30 अक्टूबर को जब फ्लैट से ज्यादा बदबू आने लगी तो पड़ोसियों ने पुलिस को कॉल कर बुलाया। इस मामले में पुलिस ने आरोपी के पास से खून से सना चॉपर भी बरामद किया।
 

Tags - Crime News Delhi National News National News Updatelatest News Big News