द फॉलोअप डेस्क
राजस्थान के जयपुर में एक सनसनीखेज लूट की वारदात सामने आई है, जहां दो लुटेरों ने महिला के हाथ-पैर और मुंह बांधकर घर में लूटपाट की और फिर उसे उसी हालत में छोड़कर फरार हो गए। इस दौरान महिला की दम घुटने से मौत हो गई।
घटना विद्याधर नगर की है, जहां गुरुवार शाम दो नकाबपोश लुटेरे महिला के घर में घुसे। उस समय महिला घर में अकेली थी, जबकि उसका पति स्टेशनरी की दुकान पर काम कर रहा था। लुटेरों ने पहले महिला पर केमिकल डालकर उसे बेहोश किया, फिर उसके हाथ-पैर और मुंह कपड़े से बांध दिए। इसके बाद उन्होंने लूटपाट की और महिला को उसी स्थिति में छोड़कर फरार हो गए।
पड़ोसियों को जब महिला का घर से बाहर न निकलना संदिग्ध लगा, तो उन्होंने पुलिस और महिला के पति को सूचना दी। जब पुलिस और पति ने घर पहुंचकर महिला को देखा, तो वह अचेत अवस्था में पड़ी थी और उसके हाथ-पैर और मुंह कपड़े से बंधे थे। उसे तुरंत अस्पताल ले जाया गया, जहां डॉक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया।
पुलिस ने घटना स्थल से साक्ष्य जुटाए और इलाके में लगे सीसीटीवी फुटेज की जांच की। सीसीटीवी में दो नकाबपोश लुटेरे महिला के घर में घुसते हुए दिखाई दिए। पुलिस ने जल्द ही विशेष टीम गठित की और महज पांच घंटे में दोनों आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया। उनसे पूछताछ की जा रही है और पुलिस हर एंगल से जांच कर रही है कि यह लूटपाट का मामला है या फिर कोई पारिवारिक विवाद है। घटना के बाद इलाके में दहशत का माहौल है, और पुलिस ने मामले को गंभीरता से लेकर जांच तेज कर दी है।