द फॉलोअप डेस्क
गुड़ी पड़वा के मौके पर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी नागपुर पहुंचे, जहां उन्होंने आरएसएस के संस्थापक डॉ केबी हेडगेवार को श्रद्धांजलि अर्पित की। प्रधानमंत्री यहां आरएसएस के मुख्यालय भी जाएंगे और समारोह में शामिल होंगे। यह प्रधानमंत्री बनने के बाद उनका पहला आरएसएस मुख्यालय दौरा है।
नागपुर दौरे के दौरान पीएम मोदी दीक्षाभूमि भी पहुंचे, जहां उन्होंने डॉ भीमराव आंबेडकर को श्रद्धांजलि अर्पीत की। यही वह स्थान है जहां 1956 में बाबासाहेब आंबेडकर ने अपने हजारों अनुयायियों के साथ बौद्ध धर्म अपनाया था। प्रधानमंत्री माधव नेत्रालय प्रीमियम सेंटर की आधारशिला रखेंगे। इस अस्पताल की स्थापना 2014 में डॉ गोलवलकर की याद में की गयी थी। इसमें 250 बिस्तर, 14 ओपीडी और 14 मॉड्यूलर ऑपरेशन थिएटर होंगे, जिससे लोगों को सस्ती और विश्व स्तरीय नेत्र चिकित्सा सेवाएं मिलेंगी।
पीएम मोदी नागपुर में सोलर डिफेंस एंड एयरोस्पेस लिमिटेड की शस्त्रागार सुविधा का दौरा करेंगे और मानवरहित विमानों के लिए 1250 मीटर लंबी हवाई पट्टी का उद्धाटन करेंगे। इसके अलावा वह लाइन म्यूनिशन और वारहेड परीक्षण केंद्र का भी शुभारंभ करेंगे।
सूत्रों के मुताबिक प्रधानमंत्री मोदी आरएसएस प्रमुख से अकेले में मुलाकात करेंगे। चर्चा में बीजेपी अध्यक्ष के चुनाव से जुड़े मुद्दों पर बात हो सकती है। 2025 में जो नया बीजेपी अध्यक्ष चुना जाएगा, उसका कार्यकाल 2028 तक रहेगा, जिसे 2029 के आम चुनाव तक बढ़ाया भी जा सकता है।