द फॉलोअप डेस्क
देश की राजधानी दिल्ली में फैला प्रदूषण और धुंध का असर विमान सेवाओं पर भी देखने को मिल रहा है। मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक, दिल्ली की हवा में घुला प्रदूषण और ठंड के कारण हो रही धुंध के कारण दिल्ली हवाई अड्डे पर सोमवार सुबह लगभग 11 उड़ानों को डायवर्ट किया गया। जबकि कई विमानों को उड़ान भरने में देरी हुई।
इसकी जानकारी स्पाइसजेट और इंडिगो ने 18 नवंबर को सोशल मीडिया प्लेटफार्म एक्स के माध्यम से दी। साथ ही यात्रियों को सूचित भी किया कि दिल्ली में प्रदूषण के उच्च स्तर से खराब हुई दृश्यता के कारण उड़ानें प्रभावित हो सकती हैं।CAT III प्रशिक्षित पायलट न होने के कारण फ्लाइट हुई डायवर्ट
वहीं, इसे लेकर एक संबंधित अधिकारी ने कहा कि 11 उड़ानों में से 10 उड़ानों को जयपुर और एक को देहरादून डायवर्ट किया गया है। बताया गया कि स्पाइसजेट और इंडिगो के कुछ पायलट कैट III संचालन के लिए प्रशिक्षित नहीं है, जिस कारण उड़ानों को डायवर्ट करने की जरूरत पड़ी। जानकारी हो कि CAT III प्रशिक्षित पायलटों को बहुत कम दृश्यता की स्थिति में भी विमान उड़ाने या उतारने की अनुमति मिली हुई है।DIAL ने किया पोस्ट
बता दें कि दिल्ली इंटरनेशनल एयरपोर्ट लिमिटेड (DIAL) ने सोमवार सुबह एक्स पर एक पोस्ट साझा किया। इसमें कहा गया कि दिल्ली हवाई अड्डे पर कम दृश्यता देखी जा रही है। हालांकि, वर्तमान स्थिति में भी सभी उड़ान संचालन सामान्य हैं। DIAL दिल्ली स्थित इंदिरा गांधी अंतर्राष्ट्रीय हवाई अड्डे का संचालन करता है, जिसकी जिम्मेदारी हर रोज करीब 1400 उड़ानों की आवाजाही को संभालना है।