रांची
देश के गृहमंत्री अमित शाह के झारखंड दौरे को लेकर रांची के सदर अस्पताल को अलर्ट मोड पर रहने के लिए कहा गया है। साथ ही उनके स्वास्थ्य संबंधी आकस्मिक मामलों से निपटने के लिए एक मडिकल टीम का गठन किया गया है। इसमें पांच विशेषज्ञ चिकित्सकों को शामिल किया गया है। बता दें कि शाह भारत की प्रथम रक्षा पंक्ति बीएसएफ के 59वें स्थापना दिवस पर 30 नवंबर को रांची आ रहे हैं। शाह हजारीबाग के मेरु में एक दिसंबर को बीएसएफ के स्थापना दिवस समारोह में बतौर मुख्य अतिथि शामिल होंगे। उनकी रवानगी दूसरे दिन एक दिसंबर को होगी। उनकी देखरेख के लिए एक मेडिकल टीम रांची के बिरसा एयरपोर्ट पर 30 नवंबर से एक दिसंबर तक मौजूद रहेगी। इस टीम में सदर अस्पताल के चिकित्सा पदाधिकारी डॉ शुभम शेखर, फार्मासिस्ट हर्ष कुमार, प्रकाश अवस्थी, एमपीडब्ल्यू कर्मचारी शैलेश कुमार और चालक के रूप में हरि नारायण हलधर के नाम हैँ।
हेलीकॉप्टर से जायेंगे हजारीबाग
मिली खबर के मुताबिक अमित शाह झारखंड के दो दिवसीय दौरे पर गुरुवार 30 नवंबर को रांची के बिरसा एयरपोर्ट पर उतरेंगे। रांची से वे हेलीकॉप्टर के जरिये हजारीबाग के मेरु कैम्प पहुंचेंगे। यहां वे एक दिसंबर को बीएसएफ के स्थापना दिवस समारोह में जवानों को संबोधित करेंगे। बीएसएफ की ओऱ से इसकी तैयारी पूरी कर ली गयी है। शाह के आगमन से आम शहरियों को कोई तकलीफ न हो, इसका खास तौर पर ध्यान रखा जा रहा है।