द फॉलोअप डेस्क
केरल के मलप्पुरम जिले के तिरूर में आयोजित एक उत्सव के दौरान हाथियों ने उत्पात मचाया। घटना बीपी अंगड़ी नरचा नामक कार्यक्रम में हुई, जब एक हाथी अचानक गुस्से में आ गया। गुस्से में हाथी ने लोगों को अपने रास्ते से हटा दिया, जिससे कम से कम 20-25 लोग घायल हो गए। इनमें से 2 की हालत गंभीर बताई जा रही है। घटना का वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है। इसमें लोग हाथी से बचने के लिए इधर-उधर भागते हुए नजर आ रहे हैं और भगदड़ जैसी स्थिति उत्पन्न हो गई।मंदिर के वार्षिकोत्सव में शामिल था हाथी
बता दें कि यह हादसा याहू थंगल मंदिर के वार्षिक उत्सव के समापन से कुछ घंटे पहले हुआ। इस दौरान 5 सजे हुए हाथी उत्सव में शामिल थे। इनमें से एक हाथी, जिसका नाम पक्कोथ श्रीकुट्टन है अचानक भीड़ में घुस गया। पक्कोथ ने एक व्यक्ति को अपने पैरों से पकड़कर उसे ऊपर उठाकर भीड़ में फेंक दिया। इसमें व्यक्ति को गंभीर चोटें आईं और उसे कोट्टक्कल के अस्पताल में भर्ती कराया गया।
हजारों लोग थे समापन समारोह में मौजूद
बताया जा रहा है कि 4 दिनों तक चलने वाले इस उत्सव के समापन समारोह में हजारों लोग मौजूद थे। इसमें हाथियों को बीच में खड़ा किया गया था। तभी जुलूस के दौरान एक हाथी ने अचानक हमला कर दिया। इससे हड़कंप मच गया।