logo

शहीद कैप्टन ब्रिजेश थापा के चाचा बोले : देश के लिए जान दी कहना आसान है, हमने जो खोया उसकी भरपाई...

a1037.jpeg

द फॉलोअप नेशनल डेस्क: 

जम्मू-कश्मीर के डोडा में आतंकियों के साथ मुठभेड़ में कैप्टन ब्रिजेश थापा शहीद हो गये। शहीद कैप्टन ब्रिजेश थापा के सिलीगुढ़ी स्थित पैतृक घर में शोक का माहौल है। कैप्टन ब्रिजेश के चाचा योगेश थापा काफी गमगीन हैं। उन्होंने समाचार एजेंसी एएनआई से बातचीत में कहा कि, ब्रिजेश 5 साल पहले इंडियन आर्मी में भर्ती ज्वॉइन किया था। योगेश थापा ने बताया कि ब्रिजेश को देश सेवा की भावना विरासत में मिली थी। ब्रिजेश के पिता भी इंडियन आर्मी में कर्नल थे। वो फिलहाल दार्जिलिंग में रहते हैं। उन्होंने बताया कि कल रात हमें ब्रिजेश के शहादत की सूचना मिली। हम सब दुखी हैं। ब्रिजेश की अभी शादी नहीं हुई थी। 

शहीद कैप्टन के चाचा ने जताई नाराजगी
कैप्टन ब्रिजेश थापा की शहादत पर परिजनों में आक्रोश और गम दोनों है। चाचा योगेश थापा कहते हैं कि यह कहना आसान है कि ब्रिजेश, देश की रक्षा की खातिर शहीद हो गया लेकिन, हमने क्या खोया है हम जानते हैं। हमने कल जो खोया, उसकी भरपाई पूरी जिंदगी नहीं हो सकेगी। सरकार को सख्त एक्शन लेना चाहिए। आतंकवादियों के सफाये के लिए सख्त कदम उठाने चाहिए। रोज हमारे जवान मारे जा रहे हैं। रोज किसी न किसी फौजी के शहादत की खबरें आती हैं। यह रूकना चाहिए। 

 

1 मार्च को ही छुट्टी से वापस गये थे कैप्टन थापा
योगेश थापा ने बताया कि कैप्टन ब्रिजेश, फरवरी में छुट्टियों पर घर आये थे। 1 मार्च को ही वह वापस लौटे थे। उनसे फोन पर बातचीत हुआ करती थी। उन्होंने बताया कि हम फिलहाल उनका पार्थिव शरीर घर आने का इंतजार कर रहे हैं। ब्रजेश को ससम्मान अंतिम विदाई दी जायेगी। कैप्टन ब्रिजेश के माता-पिता दार्जिलिंग में रहते हैं। हम पार्थिव शरीर को वहीं लेकर जायेंगे। गौरतलब है कि जम्मू-कश्मीर के डोडा में मंगलवार को आतंकियों के साथ मुठभेड़ में कैप्टन सहित 4 जवान शहीद हो गये थे। 

Tags - Captain Brijesh ThapaDoda EncounterJammu KashmirMartyr Captain Brijesh Thapa