logo

अनुराग गुप्ता ने लिया DGP -IGP सम्मेलन में भाग, पेश की झारखंड की रिपोर्ट; PM भी रहे मौजूद

ANURAG1.jpg

द फॉलोअप डेस्क
झारखंड के DGP अनुराग गुप्ता ने ओडिशा की राजधानी भुवनेश्वर में 29 नवंबर से शुरू हुए 3 दिवसीय  DGP -IGP सम्मेलन के दूसरे दिन अपने राज्य की रिपोर्ट पेश की। इस रिपोर्ट में उन्होंने बताया कि राज्य में नक्सल लगभग समाप्ति की ओर है। साथ ही उन्होंने जानकारी दी कि झारखंड पुलिस साइबर अपराध के रोकथाम की दिशा में भी काम कर रही है। 

वहीं, सम्मेलन में लगभग सभी राज्यों के DGP ने अपने-अपने राज्य की रिपोर्ट पेश की। इसमें यह बात सामने निकलकर आई कि देशभर में नक्सल पर नकेल कसी गई है। लेकिन अब भी पुलिस के लिए साइबर अपराध चुनौती बना हुआ है। इससे निपटने को लेकर सभी राज्य आपसी समन्वय के साथ कार्य करेंगे।प्रधानमंत्री और गृहमंत्री भी सम्मेलन में पहुंचे
बता दें कि 3 दिवसीय DGP सम्मेलन के दूसरे दिन बैठक में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी, गृह मंत्री अमित शाह और गृह राज्य मंत्री नित्यानंद राय सहित कई लोग मौजूद रहे। इस दौरान सम्मेलन में सभी राज्यों के समन्वय पर चर्चा हुई। सभी मिलकर राज्यों की सीमा पर अभियान चलाएंगे और मादक पदार्थ की तस्करी रोकेंगे। सभी राज्य एक-दूसरे से अवैध शराब, अवैध कारोबार, अपराध और नक्सल की रोकथाम के लिए सूचनाओं का अदान- प्रदान करते रहे हैं। इसे आगे और सतर्कता व सक्रियता के साथ करेंगे। वहीं, सम्मेलन के दौरान मानव तस्करी सहित अनेकों बिंदुओं पर भी विचार- विमर्श किया गया। इसकी रोकथाम की दिशा में भी ठोस रणनीति बनाई जा रही है।

Tags - DGP Anurag Gupta DGP-IGP conference Jharkhand DGP PM Narendra Modi Home Minister Amit Shah Bhubaneshwar Latest News