logo

अमित शाह का फेक वीडियो वायरल करने के आरोप में 2 अरेस्ट, AAP और कांग्रेस से कनेक्शन का दावा

amit_shah012.jpg

द फॉलोअप नेशनल डेस्क 


देश के गृह मंत्री अमित शाह का फेक वीडियो वायरल करने के आरोप में 2 लोगों को अरेस्ट किया गया है। दोनों गिरफ्तारियां गुजरात के अहमदाबाद से की गयी हैं। बताया जा रहा है कि दोनों गिरफ्तार लोगों का संबंध AAP और कांग्रेस पार्टी से है। बता दें कि इससे पहले सोमवार को असम पुलिस ने खबर दी थी कि इस मामले में एक व्यक्ति को गिरफ्तार किया गया है। पुलिस ने उसके पास से एक लैपटॉप और 2 मोबाइल फोन भी जब्त किए हैं। इनकी जांच की जा रही है। असम के सीएम हिमंत बिस्वा सरमा प्रेस को बताया था कि गिरफ्तार किए गए व्यक्ति का नाम रीतोम सिंह है।

क्या है मामला 

कुछ दिनों पहले सोशल मीडिया पर अमित शाह की स्पीच का एक वीडियो वायरल हो रहा था। इसमें अमित शाह को कथित तौर पर वे लोकसभा चुनाव के बाद एससी और एसटी आरक्षण खत्म करने की बात कर रहे हैं। बाद में इस वीडियो की जांच की गयी। जांच में पाया गया वायरल वीडियो पिछले साल यानी 2023 की किसी जनसभा का है। इसमें अमित शाह मुस्लिम कोटा खत्म करने की बात कह रहे हैं। जांच में पाया गया कि ये वीडियो तेलंगाना में एक जनसभा के दौरान शूट किया था। इस वीडियो को लेकर बीजेपी ने चुनाव आयोग में शिकायत दर्ज करायी थी। 

पीएम मोदी ने जाहिर की चिंता 

अमित शाह का वीडियो वायरल होने के बाद पीएम मोदी ने इस पर चिंता जाहिर की है। उन्होंने पिछले दिनों सतारा में एक चुनावी सभा को संबोधित करते हुए कहा कि जिस तरह से डीफेक वीडियो का चलन राजनीति में बढ़ रहा है, ये चिंता करने वाली बात है। कहा कि कांग्रेस के पास कोई मुद्दा नहीं रह गया है, तो वो ऐसी साजिशें कर रही हैं। वहीं, कांग्रेस ने कहा है कि बीजेपी के पास कोई मुद्दा नहीं रह गया है। इसी लिए पीएम मोदी मंगलसूत्र और हिंदू-मुस्लिम करने लगे हैं। कहा कि बीजेपी चुनाव हार चुकी है। 

 

हमें फॉलो करने के लिए इस लिंक पर क्लिक करें -                    

https://chatwhatsappcom/H6JHUZV9z0LIcfjbcYlVDn

Tags - Fake Videoamit shah bjpAAP congress