द फॉलोअप डेस्क
पाकुड़ जिले में कुछ युवाओं को आतंकी ट्रेनिंग देने की खबर सामने आई है। खुफिया एजेंसियों के अनुसार, बांग्लादेश से आए एक आतंकी ने यहां कुछ लोगों को आतंक के रास्ते पर ले जाने की कोशिश की। इस संबंध में झारखंड एटीएस (एंटी टेरर स्क्वाड) ने अलर्ट जारी किया है।
कैसे हुआ खुलासा?
खुफिया रिपोर्ट में बताया गया है कि बांग्लादेश में शेख हसीना सरकार के विरोधी गुट भारत के खिलाफ साजिस रच रहे हैं। इसी योजना के तहत कुछ आतंकी बांग्लादेश से झारखंड के पाकुड़ पहुंचे थे और वहां युवाओं को ट्रेनिंग देकर वापस लौट गए। एटीएस इस मामले की गहराई से जांच कर रही है और सभी जिलों के एसपी और डीआईजी को सतर्क रहने के निर्देश दिए गए हैं।
मिली जानकारी के अनुसार अब्दुल मम्मुन, जो बांग्लादेश के सतीखीरा जिले के गोपीनाथपुर का रहने वाला है, 6 जनवरी को अवैध तरीके से सीमा पार कर पाकुड़ पहुंचा। वहां उसने जेएएचए-इंडिया संगठन के 15 सदस्यों को आतंकी ट्रेनिंग दी। एक दिन की ट्रेनिंग के बाद अब्दुल वापस बांग्लादेश लौट गया।
झारखंड में पहले भी सक्रिय रहा है आतंकी संगठन
झारखंड के संथाल परगना के साहिबगंज और पाकुड़ में पहले भी संदिग्ध आतंकी गतिविधियां देखी गई हैं। एटीएस पहले भी इस क्षेत्र में जेएमबी संगठन और ओवरग्राउंड वर्कर्स की जानकारी जुटा चुकी है। अब इस नए खुलासे के बाद सुरक्षा एजेंसियां और ज्यादा सतर्क हो गई हैं।