logo

भारत में वायु प्रदूषण से परेशान हुए अरबपति ब्रायन जॉनसन, बीच में छोड़ा पॉडकास्ट

johnson.jpg

द फॉलोअप डेस्क 
टेक अरबपति और एंटी-एजिंग रिसर्चर ब्रायन जॉनसन हाल ही में भारत दौरे पर आए थे, लेकिन यहां की खराब वायु गुणवत्ता से परेशान होकर अपना दौरा अधूरा छोड़ लौट गए। दरअसल ब्रायन जॉनसन ने ज़ेरोधा के को-फाउंडर निखिल कामथ के पॉडकास्ट WTF की रिकॉर्डिंग के दौरान हवा की गुणवत्ता को लेकर असहज महसूस किया। यह बातचीत एक 5-स्टार होटल के कमरे में हो रही थी, जहां एयर प्यूरीफायर भी मौजूद था। इसके बावजूद उन्हें सांस लेने में परेशानी, आंखों में जलन और स्किन पर रैशेज़ जैसी समस्याएं होने लगीं।

रिकॉर्डिंग के दौरान उन्होंने कहा, "मैं आपको ठीक से देख नहीं पा रहा हूं," और फिर शो बीच में ही छोड़ दिया। दिलचस्प बात यह है कि उन्होंने इस दौरान N95 मास्क भी पहन रखा था, लेकिन फिर भी उन्हें राहत नहीं मिली। ब्रायन जॉनसन ने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म एक्स पर इस घटना की पुष्टि की। उन्होंने लिखा, ''जब मैं भारत में था, तो मैंने खराब वायु गुणवत्ता के कारण इस पॉडकास्ट को जल्दी समाप्त कर दिया था। निखिल कामथ एक बहुत ही अच्छी होस्ट थे और हमने बहुत अच्छा समय बिताया। समस्या यह थी कि जिस कमरे में हम थे, उसमें बाहरी हवा आ रही थी, जिससे मेरे द्वारा लाया गया एयर प्यूरिफाइर भी काम नहीं आया। 

बता दें कि वे भारत में 3 दिनों के लिए रूके थे। उन्होंने अपने साथ एयर प्यूरिफाइर भी लाया था। इसके बावजूद उन्हें सांस लेने में परेशानी, आंखों में जलन और स्किन पर रैशेज़ जैसी समस्याएं होने लगीं। उन्होंने कहा कि यहां का AQI 130 था, जो 3 सिगरेट पीने की बराबर है। इसके साथ उन्होंने कहा कि भारत में वायु प्रदूषण को सामान्य माना जाता है।

 

Tags - National News National Latest News National Hindi News Air Pollution Brian Johnson Nikhil Kamath Podcast