द फॉलोअप डेस्क
दिल्ली विधानसभा चुनाव से पहले भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) ने एक बड़ा ऐलान किया है। पार्टी ने कहा है कि यदि दिल्ली में उनकी सरकार बनी तो आम आदमी पार्टी की मुफ्त बिजली-पानी जैसी स्कीमों को बंद नहीं किया जाएगा। बल्कि इसके अलावा और भी सुविधाएं दी जाएंगी।
भाजपा नेता विजेंद्र गुप्ता ने कहा, "केजरीवाल जी के भाषण में साफ घबराहट और बौखलाहट दिख रही थी। वह अप्रत्यक्ष रूप से लोगों को धमका रहे हों कि आपकी पानी बंद हो जाएगी, बिजली बंद हो जाएगी। अब आम आदमी पार्टी की सरकार जा रही है और भाजपा की सरकार आ रही है, मैं दिल्ली की जनता को बताना चाहता हूं कि मिलने वाली कोई भी स्कीम जारी रहेगी। किसी को बंद नहीं किया जाएगा, चाहे पानी का मामला हो, बिजली का मामला हो, डीटीसी की बस का मामला हो, इसके अलावा भाजपा की सरकार मोदी जी के नेतृत्व में और बहुत सारी सुविधाएं आप लोगों को देने जा रही है। इसलिए इनकी धमकियों में आने की जरूरत नहीं है। इन भ्रष्टाचारी लोगों को दिल्ली के लोग भगाना चाहते हैं इसलिए ये गुमराह करने की कोशिश करेंगे।'
भाजपा ने कहा है कि उनकी सरकार बिजली, पानी और बस सफर जैसी सभी सुविधाओं को जारी रखेगी। साथ ही मोदी जी के नेतृत्व में और भी कई सुविधाएं दिल्ली की जनता को देगी। भजपा ने ये फैसला तब किया है जब आज ही अरविंद केजरीवाल ने जनता के नाम लेटर लिखते हुए कहा है कि यदि दिल्ली में बीजेपी जीत गई तो मुफ्त बिजली, पानी, मुफ्त बस सफर जैसी योजनाओं को बंद कर दिया जाएगा।
वहीं अरविंद केजरीवाल ने सोशल मीडिया हैंडल एक्स पर पोस्ट साझा कर कहा ''BJP वालों को मेरे कामों से इतना डर है कि इन्होंने जेल में हर संभव प्रयास किए कि मैं सही सलामत बाहर ना आ सकूं। मेरी दवाएं बंद करवा दी लेकिन ये अपनी साज़िश में नाकाम हुए। अब इन्होंने प्लान बनाया है कि किसी भी तरह दिल्ली की सत्ता पर क़ब्ज़ा किया जाए। जिससे यह आपके काम रोक सकें। अगर आपने आने वाले चुनाव में वोट देकर इन्हें जिता दिया तो ये आपकी मुफ़्त बिजली, पानी, मोहल्ला क्लिनिक, मुफ़्त इलाज और महिलाओं की मुफ़्त बस यात्रा जैसी जनहितकारी योजनाएं बंद करा देंगे।''