logo

Budget 2025 : केंद्र सरकार का किसानों को तोहफा, KCC की लिमिट बढ़ाकर 5 लाख रुपये किया गया

कमम.jpg

द फॉलोअप डेस्क
केंद्रीय वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण आज यानी शनिवार को विपक्ष के विरोध के बावजूद सांसद में बजट पेश कर रही हैं। इस बजट में केंद्र सरकार ने किसानों को बड़ी राहत देते हुए किसान क्रेडिट कार्ड (Kisan Credit Card) की लिमिट को 3 लाख रुपये से बढ़ाकर 5 लाख रुपये करने का ऐलान किया है। वित्त मंत्री ने इसका खुलासा बजट में किया। बता दें कि सरकार के इस कदम का उद्देश्य किसानों को अधिक वित्तीय सहायता प्रदान करना है। ताकि वे अपनी कृषि गतिविधियों को बेहतर तरीके से चला सकें।इस निर्णय के बाद से किसान क्रेडिट कार्ड धारक अधिक धनराशि तक पहुंच बना सकेंगे, जो उनकी खेती और कृषि कार्यों के लिए फायदेमंद साबित होगा। गौरतलब है कि यह घोषणा उस समय की जा रही है जब 2024 के लोकसभा चुनाव के बाद एक नई सरकार ने कार्यभार संभाला है, जिसमें वित्त मंत्रालय का जिम्मा फिर से निर्मला सीतारमण को सौंपा गया था। यह बजट साल 2025-26 के लिए है। 

Tags - Budget 2025 Finance Minister Nirmala Sitharaman Gift to Farmers KCC National News Latest News Breaking News