द फॉलोअप डेस्क
केंद्रीय वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण आज संसद के संयुक्त सत्र में लगातार बजट पेश कर रही हैं। इस दौरान निर्मला सीतारमण ने वित्त वर्ष 2025-26 का बजट पेश करते हुए सरकार की प्राथमिकताओं पर जोर दिया। अपने भाषण की शुरुआत में ही उन्होंने युवाओं के लिए रोजगार को सबसे महत्वपूर्ण एजेंडा बताया। निर्मला सीतारमण ने स्पष्ट किया कि सरकार की पूरी कोशिश युवाओं को रोजगार के अवसर प्रदान करने पर केंद्रित होगी। इसके साथ ही वित्त मंत्री ने यह भी घोषणा की कि विशेष रूप से ग्रामीण क्षेत्रों में शिक्षा और रोजगार के लिए नए उपाय किए जाएंगे। ताकि वहां के लोग भी विकास की धारा से जुड़ सकें। इस बजट में सरकार रोजगार सृजन को अहम स्थान देते हुए, रोजगार के नए अवसरों के निर्माण के लिए कई योजनाओं की घोषणा कर सकती है। इससे विशेषकर युवा वर्ग को फायदा होगा।