द फॉलोअप डेस्क
इस बार शेयर बाजार की निगाहें बजट पर टिकी हुई हैं। रिटेल निवेशक, हाई नेट वर्थ इंडिविजुअल्स (HNIs) और प्रॉपर्टी ट्रेडर्स ने स्टॉक मार्केट में डेरीवेटिव पोजीशन बना रखी है। इससे शनिवार को घरेलू शेयर बाजार में 4% तक का मूवमेंट देखने को मिल सकता है। इस बार केंद्रीय वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण मोदी सरकार के तीसरे कार्यकाल का पहला पूर्ण बजट पेश करेंगी। इसकी दिशा को लेकर बाजार में उत्सुकता बनी हुई है।बाजार में दिखी तेजी
शुक्रवार को शेयर बाजार में लगातार चौथे कारोबारी दिन तेजी देखी गई। निफ्टी ने 1.11% की बढ़त के साथ 23,508.40 पर अपना कारोबार समाप्त किया। वहीं सेंसेक्स 0.97% की बढ़त के साथ 77,500.57 पर बंद हुआ। मिडकैप और स्मॉल कैप में भी काफी मजबूती देखने को मिली, जहां मिडकैप 150 और निफ्टी स्मॉल कैप 250 में क्रमशः 1.7% की वृद्धि हुई। इसका कारण टैक्स में छूट मिलने की उम्मीदें हैं, खासकर मिडिल क्लास के लिए।
आर्थिक वृद्धि पर रहेगी नजरें
इसके अलावा बाजार की नजरें अब आर्थिक वृद्धि दर पर भी रहेंगी, जो इस साल 6.4% रहने की संभावना है। पिछले साल यह आंकड़ा 8.2% था। अगर बाजार उम्मीदों के मुताबिक आगे बढ़ता है, तो निफ्टी और सेंसेक्स अपने 200 दिन के सिंपल मूविंग एवरेज (DMA) तक पहुंच सकते हैं, जो वर्तमान में इनसे नीचे ट्रेड कर रहे हैं। शुक्रवार के हिसाब से निफ्टी का 200 डीएमए 23,988.85 अंक और सेंसेक्स का 200 डीएमए 78,881 अंक है।बाजार में गिरावट दिखने की भी है उम्मीद
हालांकि, अगर बजट उम्मीदों के विपरीत हुआ, तो बाजार में गिरावट भी देखने को मिल सकती है। विशेषज्ञों का मानना है कि सेंसेक्स और निफ्टी में 2% तक की गिरावट हो सकती है। अब सभी की नजर वित्त मंत्री के भाषण पर टिकी हुई है, जो तय करेगा कि बाजार किस दिशा में जाएगा।