logo

पैसा नहीं...मुझे मेरा बेटा ला दो, मंत्री के सामने बिलख पड़ी शहीद शुभम गुप्ता की मां

paisa1.jpg

द फॉलोअप डेस्कः 
राजौरी में शहीद हुए कैप्टन शुभम गुप्ता के पैतृक आवास ताजगंज में शुक्रवार को उत्तर प्रदेश सरकार के मंत्री योगेंद्र उपाध्याय पहुंचे। कैबिनेट मंत्री ने शुभम गुप्ता की मां को 50 लाख की चेक दिया। कैबिनेट मंत्री को देख शुभम की मां बिलख पड़ी। उन्होंने हाथ में चेक नहीं लिया और एक ही बात कहती रहीं मुझे चेक नहीं चाहिए, मुझे मेरा बेटा लौटा दो। मां की बाते सुनकर हर किसी का कलेजा फट रहा था। 


कुआं खेड़ा में अंतिम संस्कार
इस दौरान कैबिनेट मंत्री योगेंद्र उपाध्याय ने कहा कि शहर की एक सड़क का नाम शुभम गुप्ता के नाम पर रखा जाएगा। कुआं खेड़ा में स्मारक भी बनेगा। बता दें कि शुभम गुप्ता के अंतिम दर्शन के लिए सैकड़ों लोग उनके घर प्रतीक एन्क्लेव पर उमड़ रहे हैं। अंतिम संस्कार स्थल पर सेना के लोग भी भी पहुंच गए हैं। जानकारी के अनुसार, कैप्टन शुभम गुप्ता का पार्थिव शरीर कुछ ही मिनटों में विशेष विमान से खेरिया एयरपोर्ट पहुंचेगा। शुभम का अंतिम संस्कार कुआं खेड़ा गांव में होगा। 


34 घंटे बाद मुठभेड़ खत्म 
जम्मू-कश्मीर के राजौरी में बीते 34 घंटे से आतंकियों और सुरक्षाबलों के बीच जारी मुठभेड़ खत्म हो गई। सुरक्षाबलों ने दो आतंकियों को मार गिराया है। गोलीबारी में 5 जवान शहीद हो गए। सूत्रों के मुताबिक, जान गंवाने वालों में कैप्टन शुभम, कैप्टन एमवी प्रांजिल, हवलदार माजिद, पैराट्रूपर सचिन लॉर और नायक संजय बिष्ट शामिल हैं। वहीं, मारे गए एक आतंकी का नाम कारी है। दूसरे आतंकी की जानकारी अभी सामने नहीं आई है।

हमारे वाट्सअप ग्रुप से जुड़ने के लिए इस लिंक पर क्लिक करें : https://chat.whatsapp.com/FUOBMq3TVcGIFiAqwM4C9N