logo

CBSE 10वीं और 12वीं की परीक्षा 2026 से साल में दो बार, ये होगा फायदा

cbse-banner111.jpg

द फॉलोअप डेस्क
CBSE 10वीं और 12वीं की परीक्षाओं में बड़ा बदलाव करने जा रही है। शैक्षणिक सत्र 2025-26 से ये परीक्षाएं साल में दो बार आयोजित की जाएंगी। यह निर्णय राष्ट्रीय शिक्षा नीति (NEP) 2020 के तहत लिया गया है। इसका उद्देश्य छात्रों को परीक्षा के तनाव से मुक्त करना है। इस बदलाव का ड्राफ्ट 24 फरवरी तक सार्वजनिक किया जाएगा। ताकि अभिभावक, शिक्षक, छात्र और शिक्षाविद इस पर अपने सुझाव दे सकें। इन सुझावों के आधार पर आगे की योजना बनाई जाएगी।क्या है CBSE का कहना 
मिली जानकारी के अनुसार, इसे लेकर CBSE अधिकारियों का कहना है कि इस पहल के जरिए छात्रों के लिए एक तनाव-मुक्त शिक्षण वातावरण तैयार किया जाएगा। इस संबंध में केंद्रीय शिक्षा मंत्री धर्मेंद्र प्रधान को सोमवार को एक प्रेजेंटेशन दिया गया था, जिसमें साल में दो बार बोर्ड परीक्षा आयोजित करने के बारे में चर्चा की गई। CBSE के नए सत्र की शुरुआत इस अप्रैल से होगी। इसके आसपास साल में दो बार 10वीं और 12वीं की परीक्षाओं के आयोजन की अधिसूचना जारी कर दी जाएगी।शिक्षा मंत्री ने किया सोशल मीडिया पर पोस्ट
वहीं, मंत्री धर्मेंद्र प्रधान ने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म एक्स पर लिखा कि, "छात्रों के लिए तनावमुक्त वातावरण बनाने के लिए सरकार की यह एक महत्वपूर्ण पहल है। परीक्षा सुधार के दिशा में यह एक अहम कदम है, जो NEP के प्रमुख उद्देश्यों की दिशा में एक और मील का पत्थर साबित होगा।"

Tags - CBSE Exams Twice in a Year NEP 2020 Education Minister Education News Exam News