द फॉलोअप डेस्क
केंद्र सरकार ने अपने कर्मचारियों के लिए बड़ी घोषणा करते हुए यूनिफाइड पेंशन स्कीम (UPS) की अधिसूचना जारी कर दी है। यह स्कीम एक अप्रैल 2025 से पूरे देश में लागू होगी। इसके तहत सेवानिवृत्ति से पहले के अंतिम 12 महीनों के औसत मूल वेतन का 50% पेंशन के रूप में मिलेगा।
किन्हें मिलेगा लाभ?
राष्ट्रीय पेंशन प्रणाली (NPS) से जुड़े कर्मचारी इस योजना का विकल्प चुन सकते हैं। साथ ही महंगाई भत्ता (DA) में समय-समय पर बढ़ोतरी होती रहेगी। वहीं सेवा से हटाए जाने, बर्खास्तगी या इस्तीफे की स्थिति में UPS का लाभ नहीं मिलेगा।
कैसा होगा पेंशन सिस्टम?
UPS को ओल्ड पेंशन स्कीम (OPS) और नेशनल पेंशन स्कीम (NPS) का मिश्रण माना जा रहा है। इसमें कर्मचारियों के रिटायरमेंट फंड दो हिस्सों में बंटे होंगे-
व्यक्तिगत फंड: जिसमें कर्मचारी और सरकार का समान योगदान होगा।
पूल फंड: जिसमें सरकार का अतिरिक्त योगदान शामिल होगा।
केंद्र सरकार ने अगस्त 2024 में UPS की घोषणा की थी, जिसे अब लागू किया जा रहा है। यह स्कीम सरकारी कर्मचारियों को अधिक सुरक्षित पेंशन सुविधा प्रदान करेगी।