logo

केमिस्ट्री क्लास में बेहोश हुआ बच्चा, डॉक्टर्स ने मृत घोषित किया; बोले–हार्ट अटैक आया था

chem.jpg

द फॉलोअप डेस्कः
देश में आये दिन ऐसी-ऐसी घटनाएं सामने आ रही है जो हर किसी को हैरान कर दे रही हैं। ऐसा ही एक मामला उत्तर प्रदेश के लखनऊ से सामने आया है। जहां अलीगंज में स्थित एक स्कूल में 9वीं का स्टूडेंट अचानक केमिस्ट्री की क्लास में बेहोश होकर गिर गया। तब क्लास के ही कुछ बच्चों ने उसे उठाकर टेबल पर लिटाया, उसकी स्थिति में सुधार नहीं हुआ तो उसे तुरंत अस्पताल ले जाया गया. वहां डॉक्टरों ने बच्चे की पल्स चेक की तो वो नहीं चल रही थी। डॉक्टरों ने कहा कि बच्चे को हार्टअटैक आया है, उसे CPR भी दिया गया, फिर भी बच्चे को नहीं बचाया नहीं जा सका। इस घटना से डॉक्टर भी हैरान हैं। केमिस्ट्री टीचर ने बताया कि वह क्लास ले रहे थे, तभी छात्र आतिफ सिद्दीकी अचानक से बेहोश होकर गिर गया। मैंने तुरंत स्कूल की नर्स को बुलाया। फिर उसकी स्थिति में सुधार नहीं देख उसे आरुषि मेडिकल सेंटर ले जाया गया। वहां सीनियर डॉक्टर ने बच्चों को देखकर कहा कि बच्चे को तुरंत लारी मेडिकल सेंटर ले जाइए। इसके बाद हम लोग लारी मेडिकल सेंटर गए।  वहां डॉक्टर ने देखा तो बच्चे की पल्स नहीं चल रही थी।


पिता को स्कूल प्रशासन पर शक
इस मामले में स्कूल की प्रिंसिपल ने बताया कि ये स्कूल के लिए बेहद दुखद घटना है। इस घटना से पूरा स्कूल फॅमिली सदमे में है। हम इस मुश्किल में छात्र के परिवार के साथ हैं और हर तरह के जांच में पूरी तरह से सहयोग करेंगे। छात्र के पिता ने कहा कि मुझे स्कूल प्रशासन पर शक है इसलिए मैं पोस्टमॉर्टम करवा रहा हूं, क्योंकि स्कूल प्रशासन अलग-अलग बात कह रहे है। एक बार मुझे कहा गया कि मेरा बेटा खेलते -खेलते ग्राउंड में गिर गया और बेहोश हो गया और फिर दूसरी बार में मुझसे कहा गया कि बच्चा केमिस्ट्री क्लास में गिर गय।  दो अलग अलग बातों से मुझे शक हुआ इस वजह से मैं पोस्टमार्टम करवा रहा हूँ। मेरा बेटा कभी भी बीमार नहीं पड़ा। उसे कभी फीवर तक नहीं हुआ। वह पढ़ने में भी बहुत तेज था। 
 हमारे वाट्सअप ग्रुप से जुड़ने के लिए इस लिंक पर क्लिक करें : https://chat.whatsapp.com/FUOBMq3TVcGIFiAqwM4C9N