logo

Vaccination Update : सस्ता हुआ बच्चों का कोविड टीका कार्बोवैक्स, अब केवल 400 रुपये का मिलेगा

carbovax.jpg

डेस्क: 

जनवरी 2022 से बच्चों को भी कोरोना का टीका लगाया जा रहा है। गौरतलब है कि बच्चों को कार्वोबैक्स का टीका लगाया जा रहा है। निजी संस्थानों से टीका लगवा रहे लोगों के लिए राहत की खबर है। दरअसल, कार्बोवैक्स बनाने वाली फार्मास्युटिकल कंपनी बायोलॉजिकल ई लिमिटेड ने टीके की कीमत में कमी की है। पहले एक डोज की कीमत जहां 840 रुपये थी वहीं अब इसकी कीमत 400 रुपये कर दी गई है। प्राइवेट सेंटर्स में इसकी कीमत 990 रुपये थी। 

मार्च से 12 से 14 वर्ष के बच्चों का टीकाकरण
गौरतलब है कि इस साल 15 मार्च से भारत में 12 से 14 वर्ष की आयु के बच्चों का वैक्सीनेशन शुरू किया गया था। तब कॉर्बोवैक्स टीका का ही उपयोग किया जा रहा है। तब कंपनी ने सरकार के लिए वैक्सीन की कीमत 145 रुपये तय की है।

 

वैक्सीन की कीमत को किफायती बनाना लक्ष्य
कंपनी ने कहा कि वैक्सीन की कीमत कम करने के लिए हमारा उद्देश्य इसे और ज्यादा किफायती बनाना है। बच्चों में वायरस ज्यादा ना फैले इसका भी ध्यान रखना है। गौरतलब है कि अप्रैल में ड्रग रेगुलेटर ने 6 से 12 साल के बच्चों के लिए भारत बायोटेक के कोवैक्सीन के साथ 5 से 12 साल के बच्चों के लिए बायोलॉजिटकल ई के कार्बोवैक्सीन टीके को आपात इस्तेमाल की मंजूरी दी थी।