द फॉलोअप डेस्क
शनिवार सुबह दिल्ली-मुंबई एक्सप्रेसवे पर नूंह जिले के फिरोजपुर झिरका थाना क्षेत्र के इब्राहिमवास गांव के पास एक भयानक सड़क हादसा हो गया। तेज रफ्तार से आ रही एक पिकअप गाड़ी ने सड़क पर सफाई कर रहे कर्मचारियों को रौंद दिया। इस भीषण हादसे में 6 कर्मचारियों की मौके पर ही मौत हो गई और 5 लोग गंभीर रूप से घायल हो गए।
मिली जानकारी के अनुसार सुबह करीब 10 बजे सफाई कर्मचारी एक्सप्रेसवे पर सफाई कर रहे थे, तभी एक बेकाबू पिकअप गाड़ी ने उन्हें टक्कर मार दी। टक्कर इतनी जोरदार थी कि घटनास्थल पर ही 6 लोगों की जान चली गई। हादसे के बाद वहां चीख-पुकार मच गई। स्थानीय लोगों ने तुरंत पुलिस और एम्बुलेंस को सूचना दी और घायलों को अस्पताल पहुंचाया। पुलिस और राहत टीम मौके पर पहुंची तो हाईवे पर जगह-जगह शवों के टुकड़े बिखरे हुए थे। यह दृश्य बेहद दर्दनाक था। पुलिस ने मृतकों के शवों को सिविल अस्पताल भेजा है, जहां उनका पोस्टमॉर्टम कराया जा रहा है। मृतकों की पहचान की कोशिश की जा रही है। हादसे के बाद आरोपी पिकअप ड्राइवर मौके से फरार हो गया। पुलिस सीसीटीवी फुटेज खंगाल रही है और ड्राइवर की तलाश में जुटी है। आरोपी के खिलाफ कानूनी कार्रवाई शुरू कर दी गई है।