द फॉलोअप डेस्क
साइबर अपराधियों ने इस बार एक अलग ही तरह का कारनामा अंजाम दिया है। विभिन्न सॉफ्टवेयर और ऐप की मदद से अपराधियों ने वाराणसी के काशी विश्वनाथ मंदिर का फेसबुक अकाउंट हैक को कर लिया है। इससे मंदिर प्रशासन और फेसबुक पर लाइव व दर्शन आदि देखने वाले भक्त परेशानी में पड़ गये हैं। मिली खबर के मुताबिक मंदिर के फेसबुक वॉल पर अश्लील कंटेट के कुछ लिंक भी पोस्ट कर दिये गये हैं। सूचना मिलते ही साइबर पुलिस सक्रिय हो गयी है और बेतुके लिंक को डिलीट करने की कवायद जारी है।
मंदिर प्रशासन ने खेद व्यक्त किया
इधऱ, काशी विश्वनाथ मंदिर न्यास ने इस संबंध में भक्तों से खेद प्रकट किया है। साथ ही कहा है कि हम जल्दी से जल्दी अवांछित कंटेंट को मंदिर क वॉल पेपर से हटाने की कोशिश कर रहे हैं। इसके साथ ही फेसबुक के अधिकारियों से भी संपर्क किया गया है। ताकि विश्वनाथ मंदिर के अकाउंट के पहले के अकाउंट के पेज को रिकवर किया जा सके। इधर, साइबर पुलिस ने कहा है कि हम हैकरों तक पहुंचने का प्रयास कर रहे हैं। दोषियों को कड़ी सजा दी जायेगी।
हमें फॉलो करने के लिए इस लिंक पर क्लिक करें -